अंतरराष्ट्रीय

दुनिया में कोरोना : एक नज़र
23-Aug-2020 9:14 AM
दुनिया में कोरोना : एक नज़र

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 8 लाख के पार, अब तक कुल 2.3 करोड़ से अधिक लोग हुए संक्रमित, 1.4 करोड़ हुए ठीक.

अमरीका में सबसे अधिक 1.75 लाख लोगों की मौत, उसके बाद ब्राज़ील में 1.13 लाख लोगों की मौत हुई.

शनिवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,000 से अधिक मामलों का पता चला.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 30 लाख के क़रीब, इसके कारण 55,794 लोगों की मौत.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कोविड-19 की महामारी दो सालों में हो सकती है समाप्त.

कोरोना वायरस का क़हर लगातार जारी है. इसके कारण पूरी दुनिया में हर रोज़ कुछ नई तब्दीलियां आ रही हैं. आइये कुछ बड़ी ख़बरों पर नज़र डालते हैं.

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, पूरी दुनिया में कोविड-19 के कारण मौत का आंकड़ा 8 लाख के पार जा चुका है जबकि 2.3 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. अमरीका में 1,75,000 लोगों की मौत हुई है. उसके बाद ब्राज़ील, मेक्सिको, भारत और ब्रिटेन में मौतें हुई हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि कोविड-19 की महामारी दो सालों के अंदर समाप्त हो जाएगी. हालांकि, ब्रिटेन के एक वैज्ञानिक ने चेताया है कि वायरस ‘हमारे साथ अलग रूप मेंभी हमेशा रह सकता है.’

WHO ने 12 साल से अधिक बच्चों के लिए नए नियम जारी करते हुए कहा है कि उन्हें भी बड़ों की तरह फ़ेस-मास्क पहनना चाहिए.

क्रोएशिया से आने वाले यात्रियों को अब ब्रिटेन में दो हफ़्ते क्वारंटीन में बिताने होंगे जिसे क्रोएशियाई अधिकारियों ने ठीक नहीं कहा है.

वायरस को दोबारा फैलने से रोकने के लिए दक्षिण कोरिया में नए राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लागू किए हैं.(bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news