अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में कोरोना से 57 लाख से ज्यादा संक्रमित, 1 लाख 80 हजार मौतें
24-Aug-2020 10:17 AM
अमेरिका में कोरोना से 57 लाख से ज्यादा संक्रमित, 1 लाख 80 हजार मौतें

अमेरिका में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस से से जूझ रहे अमेरिका में इस महामारी ने कोहराम मचा रखा है। अमेरिका में अब तक 57 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान और इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57,00,487 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,76,797 पहुंच गई है।

अमेरिका का न्यूयार्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयार्क में कोरोना संक्रमण की वजह से 32,883 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। न्यूजर्सी में अब तक 15,946 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 11,698 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 10 हजार से अधिक लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस और पेंसिल्वेनिया जैसे प्रांत भी कोविड-19 का प्रकोप झेल रहे हैं। इन तीनों प्रांतों में कोरोना से सात हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

दुनिया भर में हर रोज कोरोना संक्रमण के लाखों मामले आ रहे हैं। अब तक दुनिया भर में 2.36 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 8 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 60 लाख के पार पहुंच गई है। दुनिया भर में अभी भी कोरोना के 67 लाख सक्रिय मामले हैं। दुनियाम पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.06 लाख नए केस सामने आए हैं और 4235 लोगों की मौत हो गई है। बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया चिंतित है।(navjivan)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news