अंतरराष्ट्रीय

दुनिया कोरोना ने ली आठ लाख 17 हजार से ज्यादा जानें
25-Aug-2020 9:37 AM
दुनिया कोरोना ने ली आठ लाख 17 हजार से ज्यादा जानें

photo credit : Daily Lokmat

दो करोड 38 लाख से ज्यादा संक्रमित

 दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. हर दिन दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि बड़ी संख्या में लोग इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं. वर्तमान में भारत (India) दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की बढ़ती संख्या से परेशान है. हालांकि भारत में कोरोना (Corona) से होने वाली मौतों की संख्या अमेरिका (America), ब्राजील (Brazil), फ्रांस (France), जर्मनी (Germany) और इंग्लैंड (England) से कम है. भारत में अब तक 31 लाख 64 हजार 881 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं.

इनमें से 58,546 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 24 लाख 3 हजार 101 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. भारत में अभी भी सात लाख 3 हजार 234 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों को दौरान भारत में 59,696 नए मामले सामने आए हैं और 854 लोगों की मौत हुई है. पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 38 लाख 9 हजार 61 हो गई है. इनमें से आठ लाख 17 हजार 5 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं एक करोड़ 63 लाख 58 हजार 235 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 66 लाख 33 हजार 821 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं.(catch)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news