अंतरराष्ट्रीय

हौती के कोर्ट ने 'सऊदी के लिए जासूसी' करने पर 16 को मौत की सजा सुनाई
25-Aug-2020 6:05 PM
हौती के कोर्ट ने 'सऊदी के लिए जासूसी' करने पर 16 को मौत की सजा सुनाई

सना, 25 अगस्त (आईएएनएस)| यमन के होदेइदाह शहर में हौती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले कोर्ट ने 'सऊदी अरब के लिए जासूसी' करने के आरोप में 16 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को एक रिपोर्ट में हौती द्वारा संचालित अल-मसीराह टीवी ने अभियुक्तों की पहचान जाहिर नहीं की, लेकिन कहा कि वे यमन के हैं और अदालत ने उन्हें जासूसी के लिए दोषी ठहराया, जिसके कारण अप्रैल 2018 में होदेइदाह में सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में शीर्ष विद्रोही नेता सालेह अल-समद मारा गया था।

गठबंधन समर्थित यमनी सरकार की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई थी।

यमन 2014 के अंत से गृहयुद्ध की चपेट में है, जब ईरान समर्थित हौती समूह ने देश के उत्तरा क्षेत्र के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर लिया और सऊदी समर्थित सरकार के राष्ट्रपति अब्द-रब्बुह मंसूर हादी को राजधानी सना से बेदखल होने पर मजबूर कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news