अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब अक्टूबर में आगंतुकों के लिए मक्का के आस्था-स्थलों को फिर से खोलगा
27-Sep-2020 5:27 PM
सऊदी अरब अक्टूबर में आगंतुकों के लिए मक्का के आस्था-स्थलों को फिर से खोलगा

रियाद, 27 सितंबर (आईएएनएस)| सऊदी अरब में अधिकारियों ने अगले महीने आगंतुकों के लिए मक्का में आस्था-स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। कोरोनावायरस के कारण ये महीनों से ये बंद पड़े हैं। यह जानकारी मीडिया को दी गई। गल्फ न्यूज ने शनिवार को देश के सरकारी मीडिया के हवाले से बताया कि ग्रैंड मॉस्क (मस्जिद-ए-हरम) और पैगंबर की मस्जिद (मस्जिद-ए-नबवी) के जनरल मामलों के अध्यक्ष अब्दुलरहमान अल सुदैस ने काबा किस्वा के लिए किंग अब्दुलअजीज कॉम्प्लेक्स को फिर से खोलने का निर्देश दिया है।

अल सुदैस ने आगंतुकों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अनुशंसित एहतियाती उपायों के अनुपालन की जरूरत को रेखांकित किया।

सऊदी अरब ने हाल ही में वायरस से संबंधित कई प्रतिबंधों में ढील दी है।

पिछले हफ्ते, अधिकारियों ने उमरा को बहाल करने और अगले महीने से मक्का और मदीना में दोनों पवित्र मस्जिदों की यात्रा की बहाली को लेकर एक योजना का अनावरण किया।

जायरीनों को 4 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले चरण में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बीच 30 प्रतिशत की क्षमता पर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

विदेशियों को 1 नवंबर से उमरा करने के लिए सऊदी अरब जाने की अनुमति दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news