अंतरराष्ट्रीय

फर्जी खाता मामले में जरदारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
16-Oct-2020 4:10 PM
फर्जी खाता मामले में जरदारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

इस्लामाबाद, 16 अक्टूबर | पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) को सूचित किया है कि फर्जी बैंक खातों के मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। डॉन न्यूज के मुताबिक, हालांकि, हाई कोर्ट ने जरदारी को चिकित्सा कारणों से व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दे दी है।

विपक्षी दलों के पहले शक्ति प्रदर्शन से एक दिन पहले गिरफ्तारी वारंट जारी करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने गुरुवार को ट्वीट किया, "पंजाब में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के पहले जलसा के लिए जाने के दौरान खबर मिली कि एनएबी ने मेरे पिता के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है जो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।"

उन्होंने कहा, "ये रणनीति पीपीपी के लिए नई नहीं है और अब हमें कुछ भी नहीं डिगा सकता।"

जरदारी अपने सहायक निजी सचिव मुश्ताक और जैन मलिक के जॉइंड अकाउंट के माध्यम से बहरिया टाउन से 8.3 अरब पाकिस्तानी रुपये के संदिग्ध लेन-देन से संबंधित मामले में गिरफ्तारी पूर्व जमानत की मांग कर रहे हैं।

हाईकोर्ट ने 18 जून, 2019 को मामले में जरदारी को गिरफ्तारी पूर्व अंतरिम जमानत दी थी।

अभी जमानत की पुष्टि नहीं हुई है।

अदालत ने सुनवाई को 5 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया और पूर्व राष्ट्रपति की अंतरिम जमानत भी उसी तारीख तक बढ़ा दी गई है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news