अंतरराष्ट्रीय

ढाका का वायु गुणवत्ता सूचकांक दुनिया में सबसे खराब
18-Oct-2020 5:07 PM
ढाका का वायु गुणवत्ता सूचकांक दुनिया में सबसे खराब

ढाका, 18 अक्टूबर| दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक ढाका का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को दुनिया में सबसे खराब स्थान पर रहा। द डेली स्टार न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक पांच प्रदूषकों पर आधारित है : पार्टिकुलेट मैटर (पीएम10 और पीएम2.5), एनओ2, सीओ, एसओ2 और ओजोन।

रविवार को सुबह 10 बजकर 24 मिनट में ढाका की एक्यूआई रीडिंग 188 की थी, जिसके चलते यहां की हवा को अस्वस्थ के रूप में वगीर्कृत किया गया।

पाकिस्तान के लाहौर और भारत के नई दिल्ली ने क्रमश: 178 और 176 स्कोर के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक द्वारा दैनिक स्तर पर लोगों को वायु की स्थिति के बारे में बताया जाता है। इससे पता चलता है कि किसी शहर या स्थान में हवा कितनी ज्यादा साफ है या प्रदूषित है और इसका सेहत पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है और यह किस हद तक सेहत के लिए खतरनाक है।

आईक्यू एयरविजुअल की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम2.5 एक्सपोजर के लिए साल 2019 में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में बांग्लादेश पहले स्थान पर रहा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news