अंतरराष्ट्रीय

नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ से 7 की मौत, 2 लापता
13-Nov-2020 1:05 PM
नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ से 7 की मौत, 2 लापता

वाशिंगटन, 13 नवंबर| अमेरिकी राज्य नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ की वजह से कम से कम 7 लोग मारे गए हैं और दो अन्य लापता हो गए। बाढ़ की वजह से सड़कें और पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुछ इलाकों में गुरुवार तक लगभग 10 इंच बारिश हुई है।

पश्चिमी पीडमोंट क्षेत्र में अलेक्जेंडर काउंटी में कम से कम 4 पुल और 50 सड़कें बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस बीच, नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) ने शार्लेट और रैले में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है।

ग्रीनविले-स्पार्टनबर्ग के एनडब्ल्यूएस के पूवार्नुमान कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट किया, भारी बारिश और नदियों से निकलने वाली धाराओं के कारण आज सुबह एनसी पीडमोंट/वेस्टर्न एनसी में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

उन्होंने कहा, बाढ़ के पानी में गाड़ी चलाने से बचो।

नॉर्थ केरोलाइना के अलावा, बाढ़ की चेतावनी साउथ कैरोलाइना और मैरीलैंड के पूर्वी इलाकों में भी जारी की गई हैं। (आईएएनएस)
-------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news