अंतरराष्ट्रीय

अमरीकी चुनाव अधिकारियों ने ट्रंप के धांधली के आरोप ख़ारिज किए
13-Nov-2020 4:17 PM
अमरीकी चुनाव अधिकारियों ने ट्रंप के धांधली के आरोप ख़ारिज किए

अधिकारियों ने कहा है कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव ‘अमेरिका के इतिहास में सबसे सुरक्षित चुनाव’ थे.

चुनाव अधिकारियों की एक कमेटी ने कहा है कि ‘कोई ऐसा सबूत नहीं है जिसके आधार पर कहा जा सके कि वोटिंग सिस्टम से छेड़छाड़ हुई, वोट ख़राब किये गये या बदले गये.’

डोनाल्ड ट्रंप ने बिना सबूत पेश किये यह आरोप लगाया था कि ‘उनके पक्ष में पड़े क़रीब ढाई करोड़ वोट ख़राब कर दिये गए.’

डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक जो बाइडन से हार नहीं मानी है. जबकि अमेरिका के सभी बड़े टीवी न्यूज़ चैनलों ने 3 नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडन को जीता हुआ बताया है.

बीबीसी के आंकलन के अनुसार, जो बाइडन एरिज़ोना राज्य भी जीत गये हैं जिसके बाद उन्हें 11 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स और मिले हैं और अब 290 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स उनके पास हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के पास 217 वोट हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह कहते रहे हैं कि वे चुनाव के नतीजों के ख़िलाफ़ क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

इस बीच, कई दिन की चुप्पी के बाद चीन ने भी जो बाइडन और उनकी सहयोगी कमला हैरिस को अमेरिकी चुनाव जीतने की बधाई दी है.

चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम अमेरिकी जनता की पसंद का सम्मान करते हैं.”  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news