अंतरराष्ट्रीय

स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन 4 यात्रियों के साथ अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा
17-Nov-2020 2:10 PM
स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन 4 यात्रियों के साथ अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा

वाशिंगटन, 17 नवंबर | 'रेजिलिएंस' नाम का स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान, चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ फ्लोरिडा से फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च होने के एक दिन बाद सफलतापूर्वक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है। नासा के अंतरिक्ष यात्री माइकल हॉपकिंस, विक्टर ग्लोवर, शैनन वॉकर और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएक्सएए) के अंतरिक्ष यात्री सोईची नोगुची के साथ स्पेसएक्स क्रू-1 मिशन रविवार शाम 7.27 बजे ईएसटी (भारत के समयानुसार सोमवार सुबह 5.57 बजे) पर रवाना हुआ था। यह सोमवार की रात 11.01 बजे ईएसटी (भारत के समयानुसार मंगलवार सुबह 9.31 बजे) अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा।

यह मिशन नासा के 6 सर्टिफाइड क्रू मिशन में से एक है और और यह स्पेसएक्स एजेंसी के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम का हिस्सा है।

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट किया, "डॉकिंग की पुष्टि - क्रू ड्रैगन स्पेश स्टेशन में पहुंच गया है।"

इसके बाद क्रू-1 के अंतरिक्ष यात्री नासा के एक्सपेडिशन 64 फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिंस, स्टेशन कमांडर सर्गेई रेजिकोव और 14 अक्टूबर को स्टेशन पर पहुंचे रोसोमोस के फ्लाइट इंजीनियर सर्गेई कुद-सेवरचोव को जॉइन करेंगे।

इस क्रू-1 मिशन में कई और खास बातें हैं, जैसे पहली बार अमेरिकी कमर्शियल स्पेशक्राफ्ट पर 4 अंतरराष्ट्रीय क्रू को लॉन्च किया गया। इसके अलावा पहली बार अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रू की संख्या 6 से बढ़कर 7 हो जाएगी जिससे क्रू के पास रिसर्च का समय ज्यादा होगा।

क्रू 6 महीने से ज्यादा समय के प्रवास के बाद 2021 के वसंत में लौटेगा। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news