अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में 10 सांसद सेल्फ क्वारंटीन में
17-Nov-2020 2:33 PM
ब्रिटेन में 10 सांसद सेल्फ क्वारंटीन में

लंदन, 17 नवंबर | ब्रिटेन में 10 अन्य कंजर्वेटिव सांसद वर्तमान में प्रधानमंत्री मंत्री बोरिस जॉनसन के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं, इनमें से एक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अन्य सांसदों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। कोरोना से संक्रमित होने और 13 नवंबर को स्वाद खो देने के बाद, कंजर्वेटिव सांसद ली एंडरसन ने रविवार को घोषणा की कि वह अपनी पत्नी के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।

स्काई न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, 12 नवंबर को, एंडरसन ने जॉनसन के साथ एक बैठक में भाग लिया, साथ ही पांच अन्य कंजर्वेटिव सांसद -- एंडी कार्टर, कैथरीन फ्लेचर, ब्रेंडन क्लार्क-स्मिथ, क्रिस क्लार्कसन, लिया निसिहू भी शामिल हुए, जो वर्तमान में सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।

प्रधानमंत्री के दो राजनीतिक सहयोगी, जो शामिल हुए थे, वे भी क्वारंटीन में हैं।

इस बीच, दो अन्य सांसदों, मार्को लोंगी और मैट विकर्स ने सोमवार को घोषणा की कि वे एनएचएस टेस्ट और ट्रेस सेवा से एक संदेश प्राप्त करने के बाद सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे 12 नवंबर की बैठक में शामिल हुए थे या नहीं।

वहीं, प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था।

महामारी ने अब तक पूरे ब्रिटेन में 1,394,299 लोगों को संक्रमित किया है और 52,240 लोगों ने जान गंवाई है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news