अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में एक दशक के दौरान नफरत भरे अपराध सबसे ज्यादा : एफबीआई
17-Nov-2020 5:37 PM
अमेरिका में एक दशक के दौरान नफरत भरे अपराध सबसे ज्यादा : एफबीआई

वाशिंगटन, 17 नवंबर | संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पिछले साल अमेरिका में घृणा को लेकर किए जाने वाले अपराध एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। बीबीसी ने बताया कि सोमवार को जारी की गई एफबीआई के वार्षिक हेट क्राइम स्टेटिस्टिक्स एक्ट (एचसीएसए) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में 7,314 हेट क्राइम हुए, उससे एक साल पहले 7,120 हुए। 2019 के ये आंकड़े 2008 के 7,783 संख्या के बाद सबसे अधिक रहे।

रिपोर्ट के अनुसार, यहूदियों या यहूदी संस्थानों को निशाना बनाने वाली घटनाओं में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ धर्म आधारित हेट क्राइम्स में लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

यह भी पाया गया कि लातीनी समुदाय के खिलाफ ऐसे अपराधों में खासी बढ़ोतरी हुई। यह आंकड़े 2018 में 485 से 8.7 प्रतिशत बढ़कर 2019 में 527 हो गए, जो 2010 के बाद से सबसे ज्यादा हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों को अन्य की तुलना में ज्यादा निशाना बनाया गया।

हालांकि, एफबीआई ने कहा कि अफ्रीकी-अमेरिकियों के खिलाफ घृणा से जुड़े अपराधों की संख्या 1,943 से घटकर 1,930 हो गई है।

इसमें यह भी कहा गया कि नफरत से प्रेरित हत्याएं भी 2019 में एक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। 2019 में 51 मौतें हुईं, जो 2018 के कुल योग से दोगुनी थीं।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news