राष्ट्रीय

ईरान ने पश्चिमी देशों से सीरिया से प्रतिबंध हटाने की मांग की
23-Nov-2020 11:20 AM
ईरान ने पश्चिमी देशों से सीरिया से प्रतिबंध हटाने की मांग की

तेहरान, 23 नवंबर| ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने पश्चिमी देशों से सीरिया के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का अनुरोध किया है। मंत्री ने रविवार को तेहरान में संयुक्त राष्ट्र के विशेष सीरिया दूत गीर पेडरसन के साथ एक बैठक के दौरान ये बात कही।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने जरीफ के हवाले से कहा, सीरियाई सरकार और लोगों के खिलाफ सभी अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए, खासकर कोरोनवायरस महामारी के कारण पैदा हुई मौजूदा परिस्थितियों में।

उन्होंने कुछ पश्चिमी देशों की अरब देशों की राजनीतिक प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए भी आलोचना की।

जरीफ ने कहा, हाल के वर्षों में, सीरिया में संकट समाप्त करने के अच्छे अवसर पैदा हुए हैं, लेकिन कुछ देशों ने ये होने नहीं दिया।

उधर पेडरसन ने सीरिया में संकट के शांतिपूर्ण समाधान में ईरान की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

बता दें कि पिछले वर्षों में अमेरिका और यूरोपीय संघ ने सीरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news