अंतरराष्ट्रीय

पीएलओ ने इजराइल पर वेस्ट बैंक बस्तियों के विस्तार का लगाया आरोप
13-Dec-2020 11:56 AM
पीएलओ ने इजराइल पर वेस्ट बैंक  बस्तियों के विस्तार का लगाया आरोप

रामल्लाह, 13 दिसंबर। फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) ने इजरायल पर वेस्ट बैंक में नई सड़कें बनाकर बस्तियों का विस्तार करने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा, नई सड़कों का निर्माण एक स्पष्ट संकेत है कि इजरायल ने पश्चिमी बैंक के बड़े हिस्से को हड़पने की योजना बनाई है।
पश्चिमी बैंक और पूर्वी यरुशलम में इजराइली समझौते का विस्तार फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण है और यही 2014 में दोनों पक्षों के बीच अंतिम शांति वार्ता के टूटने का एक मुख्य कारण है।

पीएलओ की रिपोर्ट में कहा गया है, इजरायली परियोजनाओं में एक मास्टर प्लान के जरिए बस्तियों के बीच दर्जनों सड़कें बनाना, बस्तियों में परिवहन नेटवर्क स्थापित करना पिछले कई सालों की ऐसी पहली योजना है।
इजराइली मीडिया ने पिछले सप्ताह बताया था कि नई सड़कों के निर्माण का लक्ष्य वेस्ट बैंक में बसने वालों की संख्या को 10 लाख तक ले जाने का है। पीएलओ के अनुसार, 1990 के दशक से अब तक वेस्ट बैंक में लगभग 124 इजरायली बस्ती चौकी बिना आधिकारिक इजरायली स्वीकृति के बनाई गई हैं।

फिलिस्तीनी अधिकार समूहों ने कहा कि 1967 से वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में लगभग 7 लाख लोग बसे हुए हैं। जबकि फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर बनी इजरायल की बस्तियों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा अवैध माना जाता है।
हालांकि, 2019 में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने घोषणा की थी कि वॉशिंगटन अब अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत इजरायल की बस्तियों को अवैध नहीं मानता है।
(आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news