अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान 2030 तक 60 प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगा : इमरान
13-Dec-2020 6:20 PM
पाकिस्तान 2030 तक 60 प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगा : इमरान

इस्लामाबाद, 13 दिसंबर | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि 2030 तक देश में उत्पादित सभी ऊर्जा का 60 प्रतिशत या तो स्वच्छ हो जाएगा या तो इसे नवीकरणीय ऊर्जा में तब्दील कर दिया जाएगा। वहीं 30 प्रतिशत सभी वाहनों को इलेक्ट्रिसिटीवाहनों में में तब्दील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश कार्बन उत्सर्जन को सीमित करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ऐतिहासिक पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित क्लाइमेट एंबिशन समिट 2020 में शनिवार को वीडियो-लिंक के माध्यम से बोलते हुए, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले ही दो कोयला बिजली आधारित परियोजनाओं को समाप्त कर दिया है, जो 2,600 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन करने वाले थे। उसे अब पनबिजली परियोजना से बदल दिया गया है।

उन्होंने कहा, "जहां तक, हमारे यहां के कोयले की बात है, हमने कोयले का इस्तेमाल या तो तरल रूप में या गैस के रूप में करने का फैसला किया है, इसलिए हमें ऊर्जा पैदा करने के लिए कोयले को जलाने की जरूरत नहीं है।"

खान ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिसका वैश्विक उत्सर्जन में योगदान एक प्रतिशत से भी कम है, लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण यह पांचवां सबसे प्रभावित देश है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए प्रकृति आधारित समाधान का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगले तीन वर्षों में 10 अरब पेड़ लगाने की योजना बनाई है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news