अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने बाइडेन के शपथ कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना पर नहीं की टिप्पणी
14-Dec-2020 4:05 PM
ट्रंप ने बाइडेन के शपथ कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना पर नहीं की टिप्पणी

वाशिंगटन, 14 दिसंबर | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2021 को अपने उत्तराधिकारी जो बाइडेन के शपथ कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, ये सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। यहां की मीडिया ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि ट्रंप अभी भी 3 नवंबर के चुनाव नतीजों को मानने से इनकार कर रहे हैं।

रविवार को फॉक्स न्यूज के एक साक्षात्कार के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या वह शपथ कार्यक्रम में शामिल होंगे, राष्ट्रपति ने कहा, "मैं इस बारे मे बात नहीं करना चाहता।"

चुनाव परिणामों पर निराधार धोखाधड़ी का दावा दोहराते हुए उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में बात करना चाहता हूं। हमने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे अपने देश के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति से अधिक वोट मिले हैं।"

उन्होंने कहा, "और वे लोग कहते हैं कि हम चुनाव हार गए। हम नहीं हारे।"

ट्रंप ने आगे कहा कि बाइडेन एक अवैध राष्ट्रपति होंगे।

उन्होंने कहा, "मुझे देश को अवैध राष्ट्रपति मिलने की चिंता है। यही मेरी चिंता है।"

ट्रंप ने कहा, "एक राष्ट्रपति जो हार गया और बुरी तरह हार गया। यह एक करीबी चुनाव की तरह नहीं था। आप जॉर्जिया को देखते हैं। हमने जॉर्जिया में बड़ी जीत दर्ज की। हमने पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन में बड़ी जीत दर्ज की। हम बड़े पैमाने पर जीते।"

चुनाव नतीजों में ट्रंप के 232 इलेक्टोरल वोटों के मुकाबले बाइडेन को 306 इलेक्टोरल वोट मिलना दर्शाया गया है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news