अंतरराष्ट्रीय

नाइजीरिया में अगवा हुए छात्रों को छुड़ाने की कोशिश
14-Dec-2020 6:18 PM
नाइजीरिया में अगवा हुए छात्रों को छुड़ाने की कोशिश

photo credit dw.com

नाइजीरियाई अधिकारियों ने बंदूकधारियों द्वारा अपहरण किए गए छात्रों को छुड़ाने के प्रयास तेज कर दिए, जिन्होंने उनके छात्रावासों पर छापा मारा था. यूनिसेफ ने कटसीना में हुए इस हमले की निंदा की है.

dw.com

नाइजीरिया, 14 दिसंबर | बंदूकधारियों ने राष्ट्रपति मुहम्मद बुहारी के गृह राज्य कटसीना में छात्रों के हॉस्टल पर हमला किया और उसके बाद वहां से 400 छात्रों को अगवा कर लिया. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ ने इस हमले की निंदा की है. कांकरा में शुक्रवार 11 दिसंबर की रात सरकारी साइंस माध्यमिक स्कूल पर हथियारबंद हमलावरों ने हमला किया और उनकी भिड़ंत सुरक्षाकर्मियों से हुई. संघर्ष के दौरान सैकड़ों बच्चे जान बचाने के लिए पास के जंगलों में भाग गए.

राज्य के गवर्नर अमीनो बेलो मसारी ने शनिवार को स्कूल का दौरा किया और कहा कि सुरक्षाबल अगवा हुए छात्रों को छुड़ाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा, "इस वक्त सैनिक डाकुओं से लड़ रहे हैं. हम सभी अगवा किए गए बच्चों को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे."

अब भी छात्रों का पता नहीं

राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता फ्रैंक म्बास के मुताबिक, "कंकारा में चल रहे ऑपरेशन और जांच अभियान के लिए अतिरिक्त बल लगाए गए हैं." मसारी का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि कितने छात्र बंदूकधारियों के कब्जे में हैं और कितने भागने में सफल हुए. मसारी के मुताबिक, "स्कूल में रहने वालों की आबादी 839 है और अब तक 333 छात्रों का पता नहीं चल पाया है."

छात्र ओसामा अमीनो माले अगवाकर्ताओं से भागकर अपने अभिभावकों के पास लौटने में कामयाब रहे. 18 साल के इस छात्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "कुल 520 लोगों को बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया था." माले ने बताया कि अगवाकर्ताओं ने बड़े छात्रों को बस के भीतर छात्रों की गिनती कराई और गिनती में कुल 520 छात्र थे. नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

जिहादी संगठन बोको हराम के लड़ाकों ने 14 अप्रैल 2014 को पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक स्कूल से 276 लड़कियों का अपहरण कर लिया था. ये इस कट्टरपंथी संगठन की सबसे बड़ी कार्रवाई थी और उसके बाद दुनिया भर में लड़कियों की वापसी के लिए अभियान चलाया गया. अब भी 100 के करीब लड़कियां का पता नहीं चल पाया है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news