अंतरराष्ट्रीय

अफगान शांति वार्ता जनवरी में शुरू होना बेहद जरूरी : खलीलजाद
15-Dec-2020 6:00 PM
अफगान शांति वार्ता जनवरी में शुरू होना बेहद जरूरी : खलीलजाद

काबुल, 15 दिसंबर | अफगान शांति वार्ता के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद ने कहा है कि यह जरूरी है कि काबुल सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता 5 जनवरी को फिर से शुरू होनी चाहिए। टोलो न्यूज ने जानकारी दी कि खलीलजाद की टिप्पणी सोमवार रात को आई जब दोनों पक्षों ने शांति वार्ता के एजेंडे के बारे में अपनी-अपनी सूची का आदान-प्रदान किया। ये शांति प्रक्रिया 12 सितंबर को कतर की राजधानी में औपचारिक रूप से लॉन्च की गई थी और बातचीत का अगला दौर 5 जनवरी से शुरू होगा।

इससे पहले सोमवार को, दोनों टीमों ने बातचीत पर आपसी सहमति से तीन हफ्ते का ब्रेक लिया।

ट्विटर पर विशेष दूत ने कहा, दुर्भाग्य से युद्ध जारी है। एक राजनीतिक समझ, हिंसा में कमी और संघर्ष विराम की सख्त जरूरत बनी हुई है।

उन्होंने कहा, जो कुछ भी दांव पर लगा है, उसको लेकर ये जरूरी है कि सहमति के अनुसार वार्ता फिर से 5 जनवरी से शुरू करने में देरी न हो।

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दोनों पक्षों ने बातचीत के एजेंडे पर सलाह मशविरा के लिए ब्रेक लिया है।

टोलो न्यूज के अनुसार, अपनी मांगों के मसौदे में, अफगान सरकार ने युद्ध विराम, मीडिया स्वतंत्रता और बाहरी लड़ाकूओं पर निषेध को एजेंडे में जोड़ा है।

इस बीच, तालिबान की मांगों में एक इस्लामी सरकार की संरचना, एक इस्लामी परिषद की स्थापना और महिलाओं के अधिकारों और इस्लामी सिद्धांतों पर आधारित सभी नागरिकों के अधिकारों को सुनिश्चित करना शामिल है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news