खेल

डेव व्हाटमोर बने नेपाल टीम के मुख्य कोच
18-Dec-2020 1:09 PM
डेव  व्हाटमोर बने नेपाल टीम के मुख्य कोच

काठमांडू, 17 दिसंबर | आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर को गुरुवार को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। आस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट खेलने वाले व्हाटमोर लगभग सभी दक्षिण एशियाई देशों के साथ काम कर चुके हैं।

वह पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे के कोच भी रह चुके हैं। भारत में वह केरल की रणजी ट्रॉफी टीम को कोचिंग दे चुके हैं। इससे पहले वे 2007-2009 तक भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।

नेपाल क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा, "डेव इस नई चुनौती को लेने के लिए बेहद उत्सुक हैं। उनका मानना है कि नेपाल में काफी प्रतिभा है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका भविष्य अच्छा है।"

व्हाटमोर के कोच रहते ही श्रीलंका ने 1996 में विश्व कप जीता था। वह 2003 से 2007 तक बांग्लादेश के कोच रहे और इस टीम को एक मजबूत टीम बनाने में अहम योगदान दिया। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news