अंतरराष्ट्रीय

न्यूजीलैंड ने कोरोना के लिए अतिरिक्त धनराशि निर्धारित की
18-Dec-2020 9:58 PM
न्यूजीलैंड ने कोरोना के लिए अतिरिक्त धनराशि निर्धारित की

वालिंगटन, 18 दिसम्बर | न्यूजीलैंड सरकार ने स्वास्थ्य प्रणाली के कोरोनावायरस प्रतिक्रिया का समर्थन करने और जून 2022 तक क्वारंटीन सुविधाओं को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त धनराशि निर्धारित की है। इसकी जानकारी कोविड-19 रिस्पांस क्रिस हिपकिन्स के मंत्री ने शुक्रवार को दी। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने हिपकिन्स के बयान का हवाला देते हुए कहा, "हम कोरोनावायरस को आगे जारी रहने के मद्देनजर उसके खिलाफ लड़ाई की तैयारी करने और उस पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जरुरत पड़ने पर 18 महीनों की अतिरिक्त धनराशि निर्धारित करने की आवश्यकता है।"

उन्होंने आगे कहा, "जैसे ही हम 2021 में प्रवेश कर रहे हैं, और मार्च तक वैक्सीन की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन हमें संपर्क ट्रेसिंग और परीक्षण के प्रभावी स्तरों को बनाए रखने के लिए पर्याप्त क्षमता की आवश्यता है।"

न्यूजीलैंड में शुक्रवार तक कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 2,110 हो गई है, जबकि इस वायरस से अबतक 25 लोगों की मौत हो गई है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news