अंतरराष्ट्रीय

2020 में दुनियाभर में देशांतर मार्गों पर हुईं 3,174 मौतें : आईओएम
19-Dec-2020 4:46 PM
2020 में दुनियाभर में देशांतर मार्गों पर हुईं 3,174 मौतें : आईओएम

जिनेवा, 19 दिसंबर| इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने कहा है कि दुनियाभर के प्रवासी मार्गो पर 2019 में हुईं 5,327 मौतों की तुलना में इस साल 3,174 मौतें हुईं हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईओएम ने शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में कहा कि कोरोनोवायरस महामारी और उसके कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों के बावजूद हजारों लोगों ने अपने घरों को छोड़कर रेगिस्तान और समुद्र के जरिए खतरनाक यात्राएं कीं।

आईओएम ने कहा कि 2020 में भले ही मरने वाले लोगों की की कुल संख्या पिछले वर्षो की तुलना में कम थी, लेकिन कुछ रास्तों में मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई। जैसे स्पेन के कैनरी द्वीप समूह में 2019 में 210 और 2018 में 45 की तुलना में इस साल कम से कम 593 लोगों की मौत हुई।

आईओएम के प्रवक्ता पॉल डिलन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "2020 में प्रवासियों की मौतों की दर्ज हुई संख्या में कमी का मतलब यह नहीं है कि मौतों में कमी आई है, बल्कि ऐसा कोविड-19 के कारण इन मामलों की निगरानी में आई कमी के चलते हुआ है।"

संयुक्त राष्ट्र के नए आंकड़ों के अनुसार, विश्व स्तर पर 2019 में प्रवासियों की अनुमानित संख्या 27.2 करोड़ थी, जो 2010 की तुलना में 5.1 करोड़ अधिक है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news