अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश : बाघा जतिन की मूर्ति तोड़ने के आरोप में 3 गिरफ्तार
20-Dec-2020 3:05 PM
बांग्लादेश : बाघा जतिन की मूर्ति तोड़ने के आरोप में 3 गिरफ्तार

सुमी खान
ढाका, 20 दिसंबर |
 के कुश्तिया में पुलिस ने क्रांतिकारी नेता जतिंद्रनाथ मुखर्जी (बाघा जतिन के रूप में प्रसिद्ध) की मूर्ति तोड़ने के आरोप में सत्ताधारी अवामी लीग के युवा मोर्चा जुबा लीग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

कुश्तिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तनवीर अराफात ने कहा कि काया कॉलेज में रात में तैनात एक गार्ड ने इस घटना को देखा।

अराफात ने कहा, "17 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे बदमाश मूर्ति के पास पहुंचे। लगभग दो घंटे बाद, अनीसुर रहमान (जुबा लीग के अध्यक्ष) ने तीन बार हथौड़े से मूर्ति पर प्रहार किया। इसके बाद वे मोटरसाइकिल से चले गए।"

उन्होंने कहा, "इस मूर्ति का देश में मूर्ति तोड़े जाने के आह्वान के बाद हो रही घटना से कोई लेना-देना नहीं है। इसे व्यक्तिगत नाराजगी के कारण तोड़ा गया है। हालांकि, यह जांच से पता लगाया जाएगा कि क्या इस घटना के माध्यम से एक नापाक उद्देश्य को प्राप्त करने की साजिश थी।"

अनीसुर के अलावा, अन्य गिरफ्तार व्यक्ति सबुज हुसैन और ह्रदॉय अहमद हैं।

पुलिस के अनुसार, काया कॉलेज के अधिकारियों का पहले से ही अनीसुर के साथ टकराव है और बदला लेने के लिए, उसने अपने साथियों के साथ कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने सड़क के किनारे स्थित मूर्ति को तोड़ दिया।

इस बीच स्थानीय अवामी लीग के नेताओं ने आईएएनएस को बताया कि अनीसुर को अस्थायी रूप से पार्टी से निकाल दिया जाएगा।

18 दिसंबर को, कुमारखाली पुलिस अधिकारी (ओसी) मोजीबुर रहमान ने पुष्टि की थी कि अनीसुर, काया कॉलेज के अध्यक्ष निजामुल हक, प्रिंसिपल हारुन अरिष्टुर और अन्य से मूर्ति तोड़ने के मामले में पूछताछ की गई थी।

बाद में रहमान को पुलिस स्टेशन ले जाया गया।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news