अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड के सीफूड मार्केट में फैला कोरोना, सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित
21-Dec-2020 11:58 AM
थाईलैंड के सीफूड मार्केट में फैला कोरोना, सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित

थाईलैंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अचानक से बढ़ गया है. थाईलैंड में दसियों हज़ार लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. इनमें से सैकड़ों संक्रमण का संबंध थाईलैंड के सबसे बड़े सीफूड मार्केट से है. नए मामले आने के बाद थाईलैंड ने राजधानी बैंकॉक के पास तटीय प्रांत समुत सखोन में लॉकडाउन लगा दिया है. इसी प्रांत में सीफूड मार्केट है और यहीं से कोरोना के सैंकड़ों मामले सामने आए हैं.

यहाँ काम करने वाले ज़्यादातर प्रवासी हैं और इनमें से भी सबसे ज़्यादा लोग म्यांमार के हैं. कामागारों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. थाईलैंड चीन के बाहर का पहला देश था जहाँ कोविड 19 के केस मिले थे. लेकिन यहाँ अब तक स्थिति नियंत्रण में थी. इससे पहले वहां 4000 ही कोरोना के केस मिले थे और कुल 60 लोगों की मौत हुई थी.

अचानक मामले कैसे बढ़े? पिछले हफ़्ते गुरुवार को प्रॉन (झींगा मछली) बेचने वाली एक थाई महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. यह केस महाचई मार्केट का है. यह थाईलैंड का अहम इलाक़ा है, जहाँ अरबों डॉलर की सीफूड इंडस्ट्री है.

उस महिला के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद यहं बड़ी संख्या में कोविड टेस्ट को अंजाम दिया गया. थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यहाँ अगले दिन चार केस और मिले. रविवार तक कुल 689 केस दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो महिला विदेश नहीं गई थी. उन्होंने कहा कि संक्रमण के स्रोत की जाँच की जा रही है. इसके बाद पूरे इलाक़े में बड़ी संख्या में लोगों का कोविड टेस्ट किया गया.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार मार्केट के आसपास रहने वाले म्यांमार के कामगारों से कहा गया है कि वे अपनों घरों से बाहर नहीं निकलें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित की जा रही है.

मंत्रालय ने कहा कि कामगारों को घर पर ही खाना-पानी भेजा जा रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ज़्यादातर मामले बिना लक्षण वाले हैं. समुत सखोन में तीन जनवरी तरक लॉकडाउन लगा दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि यहाँ और आसपास के इलाक़ों में 40 हज़ार लोगों का टेस्ट किया जाएगा. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news