अंतरराष्ट्रीय

16 फरवरी को रद्द हो जाएगा नवाज शरीफ का पासपोर्ट : मंत्री
31-Dec-2020 6:25 PM
16 फरवरी को रद्द हो जाएगा नवाज शरीफ का पासपोर्ट : मंत्री

इस्लामाबाद, 31 दिसंबर | पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पासपोर्ट 16 फरवरी, 2021 को रद्द कर दिया जाएगा। डॉन न्यूज के मुताबिक, बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए अहमद ने कहा, "मैं आपको एक खबर दूंगा कि हम 16 फरवरी से नवाज शरीफ का पासपोर्ट रद्द कर देंगे।" लेकिन उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने डॉन को बताया कि 16 फरवरी को शरीफ के राजनयिक पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी, 2016 को पाकिस्तान मुस्लिम लीगुर-नवाज (पीएमएल-एन) कि सुप्रीमो को 5 साल की वैधता के साथ एक लाल पासपोर्ट बीवी5128363 जारी किया गया था।

अधिकारी ने आगे कहा कि शरीफ के पास यही एक वैध यात्रा दस्तावेज था और इसके खत्म होते ही वे स्टेटसलेस हो जाएंगे। इसे लेकर लंदन में रह रहे नवाज के बेटे हुसैन नवाज ने कहा, "यह चौंकाने वाली बात नहीं है। हमें उनसे (सरकार) किसी भी सद्भावना की कोई उम्मीद नहीं थी।"

बता दें कि इलाज के लिए देश छाड़ने की अनुमति मिलने के नवंबर 2019 से ही नवाज शरीफ लंदन में रह रहे हैं।

इस महीने की शुरुआत में पीएमएल-एन सुप्रीमो को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में 2 मामलों में एक भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था, क्योंकि वह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे।

प्रधानमंत्री के सलाहकार और मंत्री मिर्जा शहजाद अकबर ने कहा था कि ब्रिटेन के अधिकारियों को दोषी पूर्व प्रधानमंत्री को उनके देश से प्रत्यर्पित करने के लिए कहा गया है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news