अंतरराष्ट्रीय

कैलिफोर्निया में कोरोना मौतों में रिकॉर्ड वृद्धि
02-Jan-2021 2:24 PM
कैलिफोर्निया में कोरोना मौतों में रिकॉर्ड वृद्धि

सैन फ्रांसिस्को, 2 जनवरी। कैलिफोर्निया में महामारी की शुरुआत के बाद से नए साल के दिन सबसे अधिक एकदिवसीय मौतें दर्ज की गईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से बताया कि, शुक्रवार को कुल 585 मौतें दर्ज की गई, जिससे 428 मौतों का रिकॉर्ड टूट गया।

नए आंकड़े के साथ कैलिफोर्निया में कुल मौतों का आंकड़ा 25,971 तक बढ़ गया।

अमेरिका में सबसे अधिक आबादी वाले लॉस एंजेलिस काउंटी में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं।

काउंटी के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को और 207 मौतों की सूचना दी।

राज्य में शुक्रवार को 47,189 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से लॉस एंजिल्स काउंटी में 20,414 मामले शामिल थे।

कैलिफोर्निया में कुल मामले वर्तमान में 2,292,568 हैं।

सीबीएसएलए समाचार चैनल ने बताया कि, लॉस एंजेलिस और दक्षिणी कैलिफोर्निया में अन्य काउंटी के अस्पतालों की क्षमता को बढ़ाया गया है, क्योंकि काउंटी की सात दिवसीय पॉजीटिविटी दर क्रिसमस के दिन 18.2 प्रतिशत और नए साल के दिन बढ़कर 21.5 प्रतिशत हो गई।

लॉस एंजेलिस काउंटी इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज एजेंसी के निदेशक कैथी चिडेस्टर ने सीबीएसएलए को बताया कि अस्पतालों में इतनी अधिक भीड़ थी कि एम्बुलेंस को यात्रियों को उतारने के लिए आपातकालीन विभाग में आठ घंटे तक इंतजार करने के लिए मजबूर किया गया। (आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news