अंतरराष्ट्रीय

ब्राजील में कोरोना से और 314 मौतें हुईं
03-Jan-2021 1:47 PM
ब्राजील में कोरोना से और 314 मौतें हुईं

ब्रासीलिया, 3 जनवरी ब्राजील में और 314 कोरोनावायरस मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके साथ देश में संक्रमण से हुई कुल मृत्यु संख्या बढ़कर 195,725 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि देश में शनिवार को 15,827 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ संक्रमण के कुल मामले 7,716,405 तक पहुंच गए।

वर्तमान में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरे सबसे अधिक कोविड-19 मामले दर्ज करने वाला और अमेरिका के बाद दूसरा सबसे अधिक मौत दर्ज करने वाला देश है।

देश में सबसे अधिक आबादी वाले साओ पाउलो राज्य में कुल 46,808 मौतें और कुल 1,467,953 मामले दर्ज हुए हैं, उसके बाद रियो डी जनेरियो में 25,608 मौतें और 435,604 मामले दर्ज हुए हैं।

साओ पाउलो में सरकार ने रेड फेज लागू करने की घोषणा की है और वहां अब सिर्फ आवश्यक वाणिज्यिक गतिविधियों का संचालन होगा।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में दिसंबर के दौरान कोविड-19 से होने वाली मौतों में नवंबर की तुलना में 64.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो देश में 13,263 से बढ़कर 21,811 हो गई। (आईएएनएस) 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news