अंतरराष्ट्रीय

यूएस कैपिटल पर 1812 के युद्ध के बाद से पहला हमला
07-Jan-2021 5:35 PM
यूएस कैपिटल पर 1812 के युद्ध के बाद से पहला हमला

A view of the Capitol after the British burning on the 24th August 1814

यूएस कैपिटल हिस्टोरिकल सोसाइटी के विशेषज्ञों के मुताबिक़ यूएस कैपिटल (कैपिटल बिल्डिंग) पर हुआ ताजा हमला 1812 के युद्ध के बाद से पहला हमला है.

उस समय ब्रिटिश सेना ने कैपिटल बिल्डिंग में आग लगा दी थी.

वाइस एडमिरल सर एलेक्ज़ेंडर कॉकबर्न और मेजर जनरल रॉबर्ट रॉस के नेतृत्व में ब्रिटिश सैनिकों ने अगस्त 1814 में निर्माणाधीन कैपिटल बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया था. हालांकि, फिर भी इमारत बच गई क्योंकि तेज़ बारिश हो गई थी.

ब्रिटिश सैनिकों ने ये हमला उस अमेरिकी हमले के जवाब में किया था जिसमें एक साल पहले अमेरिका ने अपर कनाडा की राजधानी यॉर्क में आग लगा दी थी.

ब्रिटिश सैनिकों ने व्हाइट हाउस समेत शहर के अन्य हिस्सों पर भी हमला किया था.

उस दौरान कनाडा कोई देश नहीं था बल्कि वो ब्रिटेन के उपनिवेशों से बना था.

यूएस कैपिटल में हिंसा के बाद एक बयान जारी करते हुए हिस्टॉरिकल सोसाइटी ने कहा, “यूएस कैपिटल एक इमरात से कहीं ज्यादा है. यह अमेरिकी लोकतंत्र और हमारे जीने के तरीके का मूर्त रूप है.”

“हम क़ानून का पालन करने वाले देश हैं और सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण हमारे संवैधानिक गणतंत्र के सबसे बुनियादी विशेषताओं में से एक है.”(https://www.bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news