अंतरराष्ट्रीय

वॉशिंगटन में विधायी सत्र के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा
09-Jan-2021 6:18 PM
वॉशिंगटन में विधायी सत्र के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा

वॉशिंगटन, 9 जनवरी | वाशिंगटन के गवर्नर जे.इंसली ने कहा है कि अमेरिकी राज्य वॉशिंगटन, विधायकों, राज्य के कर्मचारियों और कैपिटल कैंपस की इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। यहां 11 जनवरी को 2021 को विधानमंडल का गठन होना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इंसली के बयान के हवाले से कहा, "जैसे ही वॉशिंगटन राज्य के लोगों की ओर से विधायक काम करना शुरू करते हैं, हमें वह सब सुनिश्चित करना होगा जो हम कर सकते हैं, ताकि वे अपने काम को बिना किसी भय, धमकी या उत्पीड़न के कर सकें।"

उन्होंने बयान में कहा, "इस सप्ताह की शुरूआत में वॉशिंगटन डीसी और ओलंपिया में जो हुआ, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य थी और इसे दोहराने नहीं दिया जाएगा।"

इंसली ने वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल और नेशनल गार्ड को ओलंपिया में सक्रिय कर दिया है। इसमें नियमित तौर पर कैपिटल कैंपस की सुरक्षा करने वाली टीमों के अलावा 750 सदस्य और बड़ी संख्या में वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल के सैनिकों को शामिल किया गया है।

इंसली ने कहा है कि वे राज्य में किसी भी ऐसे काम को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जिससे लोकतांत्रिक संस्थानों के कामों में बाधा आए।

बता दें कि गवर्नर की यह घोषणा मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग पर हमला करने के बाद आया है, जिसके जरिये उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने की प्रक्रिया भंग करने की कोशिश की थी। हमले में हुई हिंसा में कम से कम पांच लोगों की जान चली गई है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news