अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में पावर ब्लैकआउट, समूचे देश में अचानक बिजली गुल
10-Jan-2021 9:11 AM
पाकिस्तान में पावर ब्लैकआउट, समूचे देश में अचानक बिजली गुल

pakistan bijleeghar mein marammat

पाकिस्तान में शनिवार की देर रात अचानक लगभग समूचे देश में बिजली गुल हो गई.

ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए सूचना दी कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट आने से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया. मंत्रालय के मुताबिक यह तकनीकी खामी 11.41 बजे हुई.

मंत्रालय के मुताबिक इसकी वजह जानने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही मंत्रालय ने उस दौरान लोगों से संयम बरतने के लिए कहा.

आम लोगों के मुताबिक अचानक कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी समेत देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में बिजली गुल हो गई.

देखते देखते यह ख़बर पाकिस्तान के पड़ोसी देशों तक भी पहुँच गई और पाकिस्तान की तरह ही भारत में भी #blackout ट्रेंड करने लगा.

इस दौरान सूचना मंत्री शिबली फ़राज़ ने इसे एनटीडीसी के सिस्सट में तकनीकी गड़बड़ी बताते हुए लिखा कि बिजली की बहाली की जा रही है.

शुरुआत में मंत्रालय की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया कि यह संकट कब तक बरकरार रहेगा.

हालाँकि मंत्रालय ने बताया कि सभी संबंधित टीमें अपने अपने स्टेशनों पर पहुंच गई हैं और ऊर्जा मंत्री उमर अयूब ख़ान खुद बिजली की बहाली के काम की देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने भी ट्वीट के ज़रिए मंत्रालय की तरफ से जारी की गई सूचना को ही शेयर किया.

इसके कुछ देर बाद मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से नैशनल पावर कंट्रोल सेंटर में बिजली की बहाली के काम को देखते हुए ऊर्जा मंत्री की एक तस्वीर भी जारी की गई.

शुरू शुरू में लोगों से संयम बरकरार रखने की अपील करते हुए मंत्रालय ने लिखा कि समय समय पर लोगों को बिजली की बहाली के बारे में सूचित किया जाता रहेगा.

रात क़रीब डेढ़ बजे मंत्रालय ने सूचना दी कि जल्द ही क्रमबद्ध तरीके से बिजली की बहाली शुरू की जा रही है. फिर पाकिस्तान के समयानुसार रात क़रीब 1.45 बजे एनटीडीसी के संगजनी और मर्दन ग्रिड में बिजली की बहाली की सूचना दी गई.

फिर शाही बाग ग्रिड औऱ बहरिया टाउन में भी बिजली की बहाली की सूचना दी गई. इसके बाद इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के ग्रिड से भी बिजली चालू कर दी गई.

बिजली गुल होने से लेकर बहाली तक के दौरान पाकिस्तान के लोगों की तरफ से इस पर प्रतिक्रियाएँ और तस्वीरें साझा की जाती रहीं.  (bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news