अंतरराष्ट्रीय

जेफ़ बेज़ोस की जगह अमेज़न के सीईओ बनने जा रहे एंडी जैसी कौन हैं?
03-Feb-2021 5:22 PM
जेफ़ बेज़ोस की जगह अमेज़न के सीईओ बनने जा रहे एंडी जैसी कौन हैं?

jeff bezos twitter page

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस कंपनी के चीफ़ एग्ज़ेक्यूटिव का पद छोड़ने वाले हैं.

जेफ़ बेज़ोस ने क़रीब तीन दशक पहले इस कंपनी की नींव रखी थी.

बताया गया है कि बेज़ोस अमेज़न के चीफ़ एग्ज़ेक्यूटिव का पद छोड़ने के बाद कंपनी के एग्ज़ेक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे ताकि वे कंपनी के अन्य उपक्रमों पर ध्यान लगा सकें.

कंपनी के अनुसार, बेज़ोस के पद में यह बदलाव साल 2021 के दूसरे हिस्से में (संभवत: तीसरी तिमाही में) होना है.

मंगलवार को अमेज़न स्टाफ़ के नाम लिखी एक चिट्ठी में जेफ़ बेज़ोस ने कहा कि "अमेज़न के सीईओ के पद पर होना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है, जिसमें बहुत वक़्त लगाना पड़ता है. ऐसे में आप किसी दूसरे काम में ध्यान नहीं लगा सकते. लेकिन एग्ज़ेक्यूटिव चेयरमैन बनने के बाद में कंपनी के बाकी कामों को भी देख सकूंगा. उन कामों में अपनी ऊर्जा और अपना वक़्त लगा सकूंगा. मैं बेज़ोस अर्थ फ़ंड, ब्लू ओरिजिन, द वॉशिंगटन पोस्ट और मेरी दिलचस्पी के दूसरे कामों पर भी ध्यान दे सकूंगा."

अपने इस पत्र में जेफ़ बेज़ोस ने यह स्पष्ट किया है कि 'वे रिटायर नहीं हो रहे, बल्कि वे अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने की एक कोशिश करना चाहते हैं जिनमें उन्हें बहुत संभावनाएं दिखाई देती हैं.'

57 वर्षीय जेफ़ बेज़ोस ने साल 1994 से अब तक अमेज़न कंपनी का नेतृत्व किया है. तब अमेज़न क़िताबें बेचने वाला एक ऑनलाइन स्टोर हुआ करता था.

मौजूदा समय में अमेज़न कंपनी में क़रीब 13 लाख लोग काम करते हैं. कंपनी कई किस्म की सेवाएं देती है, जैसे - पैकेज डिलीवरी, ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग, क्लाउड सर्विस और एडवरटाइज़िंग (विज्ञापन).

फ़ॉर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, जेफ़ बेज़ोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख़्स हैं. कोविड लॉकडाउन के दौरान उनकी कंपनी ने ख़ूब कमाई की. पिछले साल जेफ़ बेज़ोस की कुल संपत्ति 200 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गई थी.

जेफ़ बेज़ोस की इस घोषणा ने बेशक दुनिया को हैरान किया है, लेकिन निवेशकों पर इसका असर दिखाई नहीं दिया.

बीबीसी के नॉर्थ-अमेरिका टेक्नोलॉजी रिपोर्टर जेम्स क्लेटन ने लिखा है, 'लोग अगर यह सोच रहे हैं कि जेफ़ बेज़ोस के बिना कंपनी कैसे चलेगी, तो इसका सीधा जवाब है कि उन्होंने कंपनी को अलविदा नहीं कहा है, उनका सिर्फ़ पद बदला है और वे अब भी कंपनी में बड़ी ताक़त रखते हैं.'

कंपनी में जेफ़ बेज़ोस की जगह लेने वाले हैं एंडी जैसी जो फ़िलहाल अमेज़न के 'क्लाउड कम्यूटिंग बिज़नेस' का नेतृत्व कर रहे हैं.

कंपनी के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में जेफ़ बेज़ोस ने लिखा है कि "एंडी को सब जानते हैं. जितना वक़्त मैंने इस कंपनी को दिया है, वे भी उतने समय से कंपनी में हैं. वे एक बढ़िया लीडर हैं और उन पर मुझे पूरा भरोसा है."

बीबीसी संवाददाता जेम्स क्लेटन लिखते हैं कि "एंडी जैसी अमेज़न की लोकप्रिय होती क्लाउड बिज़नेस डिवीज़न को संभालते हैं. उनका कंपनी की टॉप-पॉज़िशन पर आना यह बताता है कि अमेज़न के लिए क्लाउड कम्यूटिंग बिज़नेस कितना महत्वपूर्ण है."

एंडी जैसी कौन हैं?
एंडी अमेज़न वेब सर्विसेज़ यानी एडब्ल्यूएस के चीफ़ हैं. जेफ़ बेज़ोस के बाद एंडी अमेज़न के चीफ़ एग्ज़ेक्यूटिव ऑफ़िसर यानी सीईओ होंगे.

53 वर्षीय एंडी जैसी ने 1997 अमेज़न कंपनी जॉइन की थी. उससे पहले उन्होंने हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से एमबीए किया था.

एक इंटरव्यू में एंडी ने बताया था कि "मई 1997 का वो पहला शुक्रवार था, जब मैंने हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल की आख़िरी परीक्षा दी, और उसके दो दिन बाद यानी सोमवार को मैंने अमेज़न जॉइन कर ली थी. तब मुझे नहीं पता था कि वहाँ मेरा काम क्या होगा या मुझे क्या पद मिलेगा, लेकिन उस दिन अमेज़न में जो लोग मिले, मेरे लिये वो महत्वपूर्ण थे."

andy jassy from twitter

एंडी ने इलाना कैपलान से शादी की. उनके दो बच्चे हैं. वे ख़ुद को खेलों और संगीत का शौकीन बताते हैं.

साल 2006 में एंडी ने 'अमेज़न वेब सर्विसेज़' की स्थापना की थी, जिस प्लेटफ़ॉर्म को आज दुनिया के लाखों बिज़नेस इस्तेमाल करते हैं. अमेज़न वेब सर्विसेज़ का मुक़ाबला माइक्रोसॉफ़्ट के अज़यूर और अल्फ़ाबेट के गूगल क्लाउड से रहता है.

एंडी सोशल मीडिया पर बहुत कम सक्रिय हैं. कुछ ही मौक़ों पर उन्हें ट्विटर यूज़ करते देखा गया.

वे इनोवेशन को तवज्जो देते हैं. जेफ़ बेज़ोस उनपर भरोसा करने की बात कह चुके हैं और ताज़ा घोषणा के अनुसार, जल्द ही एंडी उनकी जगह लेंगे.

कुछ विश्लेषकों का कहना है कि 'लोगों को अमेज़न की घोषणा के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. जेफ़ अब भी बड़ी पावर में हैं. वे कंपनी के एग्ज़ेक्यूटिव चेयरमैन रहेंगे.'

जेफ़ बेज़ोस क्या करने वाले हैं?
उन्होंने ये तो स्पष्ट कर दिया है कि 'वे रिटायर होने वाले नहीं हैं.'

उन्होंने ये भी कहा है कि 'वे अमेज़न के अन्य प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ायेंगे और उन पर ध्यान देंगे.'

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जेफ़ 'डे-1 फ़ंड' नामक मुहिम को बढ़ावा देने वाले हैं. सितंबर 2018 में इसकी घोषणा की गई थी. इसका मक़सद बेघर लोगों को मदद पहुँचाना और ग़रीब परिवारों के बच्चों के लिए प्री-स्कूल तैयार करना है.

बेज़ोस अपनी स्पेस कंपनी 'ब्लू ओरिजन' को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं जो फ़िलहाल ऐसे रॉकेट सिस्टम को टेस्ट कर रही है जिसकी मदद से लॉन्च व्हीकल को एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल किया जा सके.

जेफ़ बेज़ोस ने पिछले साल यह शपथ ली थी कि वे उन वैज्ञानिकों, कार्यकर्ताओं और संस्थाओं की मदद करेंगे जो पर्यावरण को बचाने का काम कर रहे हैं. जेफ़ इस दिशा में भी काम करना चाहते हैं.

इनके अलावा, द वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार, जिसे बेज़ोस ने साल 2013 में ख़रीदा था, उसे भी वे तक़नीक की मदद से नई ऊंचाईयों तक ले जाना चाहते हैं. इस बारे में जेफ़ बेज़ोस कई मौक़ों पर बात भी करते रहे हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news