अंतरराष्ट्रीय

कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने गई टीम का डब्ल्यूएचओ ने किया समर्थन
03-Feb-2021 7:25 PM
कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने गई टीम का डब्ल्यूएचओ ने किया समर्थन

जेनेवा, 3 फरवरी | विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने गई टीम का समर्थन करते हुए इसकी आलोचना करने वालों को कड़ी फटकार लगाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जेनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसीज प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान ने कहा कि बहुत से आलोचक यह दावा कर रहे हैं कि वे डब्ल्यूएचओ की जांच टीम की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करेंगे। आलोचकों का यह भी कहना है कि यह महामारी कैसे उत्पन्न हुई - इस बाबत और भी खुफिया जानकारी है जो कुछ और ही कहानी बयां कर सकती हैं।

माइकल रेयान ने कहा कि "अगर आप के पास कोई जवाब है तो कृपया हमें बताइए। जो टीम वुहान में है, उसे अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिलना चाहिए। रिपोर्ट आने से पहले ही यह कहना कि हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे, यह उचित नहीं है।"  (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news