अंतरराष्ट्रीय

कॉस्मेटिक सर्जरी ने चीनी एक्ट्रेस को बर्बाद किया
05-Feb-2021 10:16 PM
कॉस्मेटिक सर्जरी ने चीनी एक्ट्रेस को बर्बाद किया

चीनी अभिनेत्री गाओ लिऊ

नाक को और खूबसूरत बनाने के लिए नोज सर्जरी करवाई. लेकिन कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि चाइनीज एक्ट्रेस की जिंदगी तबाह हो गई.
 

   (dw.com)

चीनी एक्ट्रेस गाओ लिऊ ने ट्विटर जैसे चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाइबो पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. गाओ ने अपने फॉलोवरों से अपील की है कि वे ऐसी खतरनाक कॉस्मेटिक सर्जरी न करवाएं. तस्वीरों में गाओ लिऊ की नाक का अगला भाग काला और चपटा दिख रहा है. नाक के अगले हिस्से में कोशिकाएं और ऊतक मर चुके हैं.

अपने 50 लाख फॉलोवरों के साथ सर्जरी का अनुभव साझा करते हुए गाओ ने लिखा, "मैंने सोचा कि ये चार घंटे (सर्जरी के) मुझे और ज्यादा खूबसूरत बना देंगे, लेकिन मुझे इस बात का जरा भी अहसास नहीं था कि एक डरावना सपना शुरू होने जा रहा है."
हाथ से निकले कई रोल

गाओ लिऊ के मुताबिक उन्हें लगा कि सर्जरी के बाद उन्हें एक्टिंग के ज्यादा रोल मिलने लगेंगे. लेकिन अब उन्हें आत्महत्या करने जैसे ख्याल आ रहे हैं और हाथ से एक्टिंग के कई रोल निकल गए हैं.  

गाओ कहती हैं कि इस सर्जरी के कारण उन्हें 61 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. सर्जरी के कारण उन्हें 4,00,000 युआन (61,800 डॉलर) का नुकसान भी हुआ.

गाओ के अपडेट कर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मेरी गाओ लिऊ के प्रति सहानुभूति है, हर किसी को इसे एक चेतावनी की तरह लेना चाहिए और कॉमेस्टिक सर्जरी के खतरों के प्रति आगाह होना चाहिए." इस कमेंट को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.

एक और यूजर ने लिखा, "हमें सौंदर्य के प्राकृतिक रूप को ही अपनाना चाहिए." गुआंझो शहर के स्थानीय स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गाओ के मामले की जांच की जा रही है.

इंटरनेट पर छा जाने की होड़
चीन में प्लास्टिक सर्जरी का बाजार लगातार बढ़ रहा है. चाइनीज मार्केट रिसर्च फर्म आईमीडिया के मुताबिक 2020 में चीन में 1.52 करोड़ लोगों ने ऐसी सर्जरी कराई. डैक्सू कंसल्टिंग के मुताबिक प्लास्टिक सर्जरी के मामले में चीन दुनिया का दूसरा बड़ा बाजार है. इस बाजार की नेट वर्थ 14 अरब डॉलर है.

इस बाजार से अक्सर मेडिकल संबंधी विवाद भी सामने आते हैं. आईमीडिया के अनुमान के मुताबिक चीन में 13,000 से ज्यादा ब्यूटी क्लिनिक हैं लेकिन इनमें से सिर्फ 12 फीसदी ही कानूनों और नियमावली का पालन करते हैं. प्लास्टिक सर्जरी कराने वालों सबसे ज्यादा युवा महिलाएं हैं. सोशल मीडिया पर खूबसूरत दिखने और इंफ्लुएंसर बनने के चक्कर में यह बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है.
ओएसजे/एमजे (एएफपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news