अंतरराष्ट्रीय

कोविड-19 वेरिएंट स्वास्थ्य प्रणालियों को प्रभावित कर सकता है : डब्ल्यूएचओ
06-Feb-2021 4:14 PM
कोविड-19 वेरिएंट स्वास्थ्य प्रणालियों को प्रभावित कर सकता है : डब्ल्यूएचओ

कोपेनहेगन, 6 फरवरी | यूरोप के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय ने चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया भर के कई देशों में कोविड -19 वेरिएंट पाया गया है, जिसका स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ने की संभावना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, "वेरिएंट एक सामान्य घटना है और वे स्वयं में खतरनाक नहीं हैं, लेकिन वे वायरस के व्यवहार को बदल सकते हैं। इसलिए, हमें इन घटनाओं पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है।"

मूल रूप से ब्रिटेन में पाए जाने वाले अत्यधिक संक्रमणीय वैरिएंट सार्स-सीओवी-2- वीओसी 202012/01 यूरोप के 30 देशों में फैल चुका है। 22 जनवरी तक इस नए वेरिएंट के इन देशों में 22,503 मामले दर्ज किए गए हैं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news