अंतरराष्ट्रीय

यह रिश्ता क्या कहलाता है?
08-Feb-2021 9:21 PM
यह रिश्ता क्या कहलाता है?

अगर कोई आपसे कहे.. मेरी एक गर्लफ्रेंड है, जिसका पहले से एक बॉयफ्रेंड है और उस बॉयफ्रेंड की एक मंगेतर भी है. तो क्या आप उससे पूछेंगे नहीं.. यह रिश्ता क्या कहलाता है?

   (dw.com)

आना और जॉनाथन एक दूसरे से प्यार करते हैं. लेकिन आना योहानेस से भी प्यार करती है. इतना ही नहीं, उसके इन दोनों के साथ शारीरिक संबंध भी हैं.. और.. कुछ और लोगों के साथ भी.

वैसे, जॉनाथन की भी कुछ दिन पहले तक एक दूसरी गर्लफ्रेंड भी थी. और जहां तक बात योहानेस की है, तो पिछले दस साल से उसकी एक गर्लफ्रेंड है, जिसके साथ उसने हाल ही में मंगनी भी की है.

रिश्तों की इस खिचड़ी में कोई किसी से कुछ छिपा नहीं रहा है. ये सब लोग एक दूसरे के साथ ओपन रिलेशनशिप में हैं और इन सबका मानना है कि ऐसा सिर्फ इसलिए मुमकिन है क्योंकि वे एक दूसरे से खुल कर बात करते हैं, कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं करते.

अजीब है ना! लेकिन अजीब बात तो यह भी है कि जर्मनी में हर दूसरे शख्स ने कभी ना कभी अपने पार्टनर को धोखा दिया है. कुछ पकड़े जाते हैं, तो कुछ नहीं. कुछ इसे एक रात की बात समझ कर भूल जाते हैं, तो कुछ पाप बोध में दब जाते हैं और सायकोलॉजिस्ट के पास मदद के लिए पहुंचते हैं.

कमिटमेंट का डर
ऐसे ही एक सायकोलॉजिस्ट हैं उवे मालिन, जिनका कहना है कि इंसान प्राकृतिक रूप से एक ही पार्टनर के साथ पूरी उम्र बिताने के लिए नहीं बना है, यह सिर्फ एक सामाजिक दबाव है. वे ऐसे कई लोगों को जानते हैं जिनके एक से अधिक पार्टनर हैं या रहे हैं.

उनके अनुसार ऐसे लोग किसी एक व्यक्ति के साथ कमिटमेंट करने से डरते हैं, "जब एक रिश्ता बहुत करीबी हो जाता है, जब आप किसी से बंध जाते हैं, तो स्वाभाविक ही उससे बाहर निकलने की कोशिश में लग जाते हैं."

एरिक ऐसे ही हैं. उनकी उम्र 35 साल है. उनका अब तक का सबसे लंबा रिश्ता डेढ़ साल चला है. वे बताते हैं, "मुझे ऐसा लगता है कि मैं किसी एक रिश्ते में कमिटमेंट के लिए  - शादी और बच्चों के लिए तैयार नहीं हूं."

रिश्तों का जाल
आना और जॉनाथन जिस तरह के रिश्ते में हैं, ऐसा नहीं है कि उसमें कुछ भी चलता है. दो पार्टनर वाले इस रिश्ते के भी कुछ नियम हैं. दोनों दूसरे को सब बताते हैं. सिर्फ प्यार ही नहीं, ईर्ष्या को भी व्यक्त करते हैं.

जैसे, जॉनथन की दूसरी गर्लफ्रेंड फ्रांस में रहती थी. जब तक वह दूर थी, सब ठीक चल रहा था. लेकिन जब वह उसी शहर में शिफ्ट हो गई जहां आना और जॉनाथन रहते हैं, तो दिक्कत शुरू हुई. दूसरी गर्लफ्रेंड दो महीने के लिए आई थी और चाहती थी कि इस दौरान जॉनाथन उसी के साथ रहे. आना ने ऐसा होने दिया लेकिन उसे इससे परेशानी भी हुई.

आखिरकार जॉनाथन को दूसरी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करना पड़ा. हालांकि, आना का योहानेस से रिश्ता बरकरार है और योहानेस का अपनी मंगेतर के साथ.

ईमानदारी जरूरी
सायकोलॉजिस्ट गिजेला वोल्फ का कहना है कि इस तरह के "पॉलिमोरस" रिश्तों में रहने वाले लोगों के लिए संवाद बेहद जरूरी है. ऐसे रिश्ते तब ही चल सकते हैं, अगर इसमें जुड़ा हर व्यक्ति खुश हो, "पॉलिमोरस रिश्ते में आप उतने ही खुश या नाखुश हो सकते हैं जितना कि मोनोगैमस (एक ही व्यक्ति से) रिश्ते में. इसलिए, यह सवाल आपको खुद से करना होगा कि आप क्या चाहते हैं."

गिजेला वोल्फ के अनुसार दोनों ही तरह के रिश्तों में सबसे बड़ी गलती है राज छिपाना. इस लिहाज से पारंपरिक रिश्तों में जी रहे लोग इनसे यह सीख सकते हैं कि कैसे एक दूसरे से खुल कर बात करनी है. किसी भी रिश्ते में ईमानदारी सबसे अहम है. और अपने पार्टनर से आप तब ही ईमानदार हो सकते हैं, अगर अपने खुद से ईमानदार होंगे. इसके बिना ना ही एक इंसान से रिश्ता निभ सकता है और कइयों से तो हरगिज नहीं.
रिपोर्ट: जूलिया वर्जिन/आईबी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news