खेल

वोरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा के लिए खिलाडिय़ों ने झोंकी ताकत
09-Feb-2021 4:23 PM
वोरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा के लिए खिलाडिय़ों ने झोंकी ताकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 फरवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत मोतीलाल वोरा की स्मृति में राईजर क्लब द्वारा नेशनल स्कूल ग्राउंड केलाबाड़ी में आयोजित फ्लड लाईट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का नगर निगम के सभापति राजेश यादव ने गरिमामय समारोह में भव्य उद्घाटन किया।

इस अवसर पर एमआईसी प्रभारी हमीद खोखर, दीपक साहू व पूर्व पार्षद अलताफ अहमद विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। मुख्य अतिथि राजेश यादव ने वृहद स्तर के इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राईजर क्लब के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में उच्च स्तर के क्रिकेट प्रदर्शन की खिलाडिय़ों से अपेक्षा जताई, ताकि यह प्रतियोगिता भावी खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणादायी साबित हो सके। आयोजन समिति राईजर क्लब के प्रमुख रियाजुद्दीन कुरैशी व शेख रज्जाक ने बताया कि 51 हजार प्रथम व 25 हजार द्वितीय पुरस्कार वाले क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। प्रतिदिन 8-8 ओवर के 4 मैच खेले जा रहे है।

प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के अलावा दर्शकों के लिए भी विशेष आकर्षक पुरस्कार रखे गए है। प्रतियोगिता में एक से बढक़र एक रोमांचक मैच सामने आ रहे है। जिससे खेल प्रेमियों में क्रिकेट का रोमांच सिर चढक़र बोल रहा है। फलस्वरुप मैच का आनंद उठाने लोग नेशनल स्कूल ग्राउंड केलाबाड़ी में बड़ी संख्या में जुट रहे है। प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान राईजर क्लब के पदाधिकारी भुवनेश कुमार साहू, राकेश ठाकुर, जिया खान, जमील खान, बबलू खान, ऋषिकांत तिवारी एवं अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभा रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news