अंतरराष्ट्रीय

बायोएनटेक ने नए प्लांट में शुरू किया कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन
11-Feb-2021 12:49 PM
बायोएनटेक ने नए प्लांट में शुरू किया कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन

बर्लिन, 11 फरवरी | जर्मन फार्मास्युटिकल कंपनी बायोएनटेक ने घोषणा की है कि उसने अपने कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन जर्मनी के मारबर्ग शहर के एक नए प्लांट में शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहला कदम बायोएनटेक और अमेरिकी फार्मास्युटिकल कॉपोर्रेशन फाइजर द्वारा विकसित किए गए कोविड-19 वैक्सीन बीएनटी162बी2 के एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट एमआरएनए का उत्पादन करना है।

कंपनी ने बुधवार को कहा, "मौजूदा पैमाने पर एमआरएनए का एक बैच करीब 80 लाख वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए पर्याप्त है।"

डारमस्टेड रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल द्वारा नया मैन्यूफेक्च रिंग परमिट मिलने के बाद बायोएनटेक ने ड्रग के इस घटक का उत्पादन मारबर्ग में शुरू किया है। एक बार इसके पूरी क्षमता से शुरू होने के बाद यह प्लांट यूरोप में एमआरएनए बनाने वाली सबसे बड़ी साइट बन जाएगा।

बायोएनटेक 2021 की पहली छमाही में वैक्सीन के 25 करोड़ डोज मैन्यूफेक्च र करने की योजना बना रहा है। उम्मीद है कि मारबर्ग साइट पर बनी पहली वैक्सीनों का वितरण अप्रैल से शुरू हो जाएगा। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news