खेल

क्रिकेट : आरसीबी को हराकर सिमगा ने स्पर्धा में दूसरी जीत दर्ज की
11-Feb-2021 6:01 PM
   क्रिकेट : आरसीबी को हराकर सिमगा ने स्पर्धा में दूसरी जीत दर्ज की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 फरवरी। नगर में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन तीन मैच खेले गए, जिसमें दो मैच सिमगा की टीम ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

मंगलवार को पहला मैच आरसीबी बलौदाबाजार व खेरवारडी के मध्य खेला गया। इसमें आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए खेरवारडी के सामने 77 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खैरवारडी की टीम महज 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच को बलौदाबाजार ने 28 रनों से जीता। आरसीबी की ओर से 5 विकेट झटकने वाले लाडला कन्नौजे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच सिमगा इलेवन व मैजिक इलेवन बलौदाबाजार के मध्य खेला गया। मैजिक इलेवन बलौदाबाजार ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। सिमगा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाया। 80 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैजिक इलेवन बलौदाबाजार की टीम निर्धारित 8 ओवर में महज 50 रन ही बना सकी और सिमगा इलेवन ने यह मैच 29 रनों से जीत लिया। इस मैच में 24 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट लेने वाले नितिन सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

तीसरा मैच दोनों विजेता टीम आरसीबी बलौदाबाजार एवं सिमगा इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें सिमगा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते 119 रन बनाया। आरसीबी की टीम निर्धारित 8 ओवर में 73 रन ही बना सकी।  पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे नितिन सिंह को फिर से इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। नितिन सिंह ने 16 गेंदों में 7 छक्के व एक चौके की सहायता से 53 रन बनाया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news