अंतरराष्ट्रीय

अफगान ड्राई पोर्ट पर लगी आग में 20 घायल
14-Feb-2021 3:58 PM
अफगान ड्राई पोर्ट पर लगी आग में 20 घायल

काबुल, 14 फरवरी | अफगानिस्तान में इस्लाम काला ड्राई पार्ट के कस्टम्स ऑफिस में आग लगने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की दोपहर को हेरात प्रांत के इस्लाम काला पोर्ट पर आग लगने से तेल, गैस और कार्गो ले जाने वाले 1,000 से ज्यादा ट्रक जल गए हैं।

रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि आग के कारण पोर्ट को 50 मिलियन डॉलर का सीधा आर्थिक नुकसान हुआ है। बता दें कि यह पोर्ट अफगानिस्तान को ईरान से जोड़ता है। ईरान ने अफगानिस्तान के अधिकारियों द्वारा अनुरोध करने पर मदद भी की है।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जिलानी फरहाद ने बताया कि शनिवार को इस्लाम काला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक सशस्त्र झड़प हुई। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या ये घटना आतंकवादी हमला था। उन्होंने केवल यही कहा कि, "अभी मामले में जांच चल रही है।"  (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news