अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश ने कोरोना वैक्सीन के 3 करोड़ डोज खरीदे : हसीना
15-Feb-2021 11:22 AM
बांग्लादेश ने कोरोना वैक्सीन के 3 करोड़ डोज खरीदे : हसीना

(Photo: IANS/PIB)

सुमी खान

ढाका, 14 फरवरी| बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को कहा कि देश ने 3 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खरीद लिए हैं और अन्य देशों ने भी उन्हें वैक्सीन देने में रुचि जताई है।

अपने आधिकारिक आवास गोनोभबन से नारायणगंज में कुमुदिनी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड कैंसर रिसर्च (किम्स केयर) की आधारशिला रखने के दौरान प्रधानमंत्री हसीना ने यह बात कही।

हसीना ने कहा, "जब कोविड वैक्सीन खोजी जा रही थी और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अप्रूवल भी नहीं दिया था, तभी हमने उसके लिए एडवांस पेमेंट कर दिया था। ताकि हम देश को कोविड-19 महामारी से बचा सकें।"

बता दें कि देश में 7 फरवरी से देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है और वैक्सीन डोज लेने वालों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "पहले लोगों में वैक्सीन लेने को लेकर भ्रम और संदेह था लेकिन अब कोई समस्या नहीं है। लोग टीकाकरण केंद्रों पर बहुत रुचि और उत्साह के साथ आ रहे हैं। भारत सरकार ने भी हमें उपहार के रूप में 20 लाख डोज भेजे हैं। लेकिन टीकाकरण के बावजूद हमें मास्क पहनना है, हाथ धोना है और साफ रहना है।"

इस मौके पर हसीना ने यह भी कहा कि महामारी से निपटने के लिए उनकी सरकार सबसे अच्छा काम कर रही है।

हसीना ने कुमुदिनी वेलफेयर ट्रस्ट को अस्पताल स्थापित करने और साहा फैमिली को चिकित्सा क्षेत्र के विकास में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रिसर्च के लिए 1996 में उनकी सरकार ने बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी।

कैंसर पर शोध की जरूरत जताते हुए हसीना ने कहा, "इस क्षेत्र में हमें तत्काल शोध करने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों को बांग्लादेश की जलवायु और पर्यावरण को ध्यान में रखकर भी इस बीमारी पर शोध करना चाहिए। हमारा मकसद है कि हम रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए देश के हर डिवीजन में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करें।"  (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news