खेल

'ख़राब पिच' पर अश्विन का करिश्मा, इंग्लैंड को 483 रन का लक्ष्य
15-Feb-2021 6:34 PM
'ख़राब पिच' पर अश्विन का करिश्मा, इंग्लैंड को 483 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मात्र 148 गेंदें खेलते हुए 106 रन बनाए हैं. इस बेहतरीन शतक के साथ ही भारत ने इंग्लैंड को 483 रन का लक्ष्य दिया है.

इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है और उसे 200 ओवर के अंदर जीत हासिल करनी है.

अश्विन का ये शतक कई मायनों में ख़ास है क्योंकि जिस पिच पर उन्होंने ये शतक बनाया है, उसे काफ़ी कठिन बताया जा रहा था.

अंग्रेज़ खिलाड़ी माइकल वॉन लगातार इस पिच की आलोचना कर रहे थे. कोहली की बैटिंग के दौरान भी वॉन ने कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ़ की लेकिन पिच को चुनौतीपूर्ण बताया था.

वॉन ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते कहा था, "ये क्रिकेट काफ़ी रोमांचक था क्योंकि हर समय कुछ न कुछ हो रहा है, लेकिन ईमानदारी से कहा जाए तो ये पिच चौंकाने वाली है. ये कोई बहाना नहीं है क्योंकि भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन ये टेस्ट मैच के लिए तैयार पिच नहीं है."

वॉन के अलावा कई अन्य लोगों ने भी इस पिच को लेकर आपत्ति जताई थी.

लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन ने एक बॉलर होने के बावजूद इसी पिच पर अपना जलवा बिखेर दिया है.

यही नहीं अश्विन के शतक के बाद माइकल वॉन ने एक बार फिर पिच पर ट्वीट किया है.

वॉन ने लिखा है, "ये पिच एक रोड है." ये अश्विन के करियर का पाँचवा शतक था.

लेकिन एक ख़ास बात ये है कि अश्विन इससे पहले भी दो बार पाँच विकेट लेकर शतक बना चुके हैं.

कोहली ने बनाए 62 रन
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 149 गेंद खेलकर 62 रन बनाए हैं. कोहली ने सातवें विकेट के लिए अश्विन के साथ 96 रन जोड़े थे.

कोहली ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए सात चौके मारे. वहीं अश्विन ने 14 चौके और एक छक्का जड़ा.

इंग्लैंड की ओर से मोइन अली और जैक लीच ने चार-चार विकेट लिए.

वहीं अब तक मैच के हीरो रहे अश्विन का विकेट ऑली स्टोन के ख़ाते में आया और मैच के तीसरे दिन दूसरी इनिंग में भारतीय टीम 286 रन पर ऑल आउट हो गई. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news