खेल

अश्विन-अक्षर के कमाल से टीम इंडिया ने इंग्लैंड से हिसाब किया चुकता, सीरीज़ बराबर
16-Feb-2021 12:44 PM
अश्विन-अक्षर के कमाल से टीम इंडिया ने इंग्लैंड से हिसाब किया चुकता, सीरीज़ बराबर

अक्षर पटेल ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया

चेन्नई 16 फ़रवरी : तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 164 रनों पर आउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है. भारत की ओर से अश्विन ने 3 और कुलदीप को 2 विकेट मिला. बता दें कि अश्विन ने टेस्ट मैच में शानदार परफॉर्मेंस किया. भारत की दूसरी पारी में उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान शतक जमाया और 104 रन बनाने में सफल रहे. वहीं. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 5 विकेट भी लेने में सफल रहे थे. 

इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया. उन्होंने पहले लॉरेंस को पंत के हाथों स्टंप करवाकर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया को वहीं बेन स्टोक्स को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है. लॉरेंस 26 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं स्टोक्स केवल 8 रन ही बना पाए हैं. अबतक अश्विन ने 3 विकेट चटका लिए हैं. अब भारत को टेस्ट मैच जीतने के लिए 3 विकेट की दरकार है. 90 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा तो वहीं 110 रन पर छठी सफलता भारत को मिली. 116 रन के योग पर इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा. इंग्लैंड भारत से 366 रन पीछे है. 

चौथे दिन अश्विन ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर लॉरेंस को आउट कर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य दिया है जिसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 3 विेकट पर 53 रन बना लिए थे. अश्विन टर्निंग पिच पर लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं. अश्विन ने भारत की दूसरी पारी में शतक भी जमाया और साथ ही गेंदबाजी से कमाल करते दिख रहे हैं. चेन्नई के मैदान पर अश्विन का जलवा बरकरार है. 

बता दें की तीसरे दिन स्टंप उखड़ने के समय डैन लॉरेन्स 19 और कप्तान जो रूट दो रन पर खेल रहे थे. चेपॉक की जिस पिच को बल्लेबाजी के लिये मुश्किल माना जा रहा है उस पर रविचंद्रन अश्विन ने आठवें नंबर पर उतरकर सैकड़ा जड़ा और बाद में अक्षर पटेल के साथ मिलकर इंग्लैंड का शीर्ष क्रम लड़खड़ा कर सोमवार को यहां भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ी जीत की तरफ अग्रसर किया.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news