खेल

जनप्रतिनिधि इलेवन ने जीता सद्भावना मैच
16-Feb-2021 5:30 PM
जनप्रतिनिधि इलेवन ने जीता सद्भावना मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 16 फरवरी। बोड़ला ब्लाक अंतर्गत ग्राम पोंडी के मिनी स्टेडियम में आयोजित टीपीएल (टीचर प्रीमियर लीग) जिला स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता अंतर्गत सोमवार को जनप्रतिनिधि इलेवन व शिक्षक इलेवन के बीच सद्भावना मैच खेला गया। राजनीति के पिच पर खेलने वाले नेताओं ने खेल के मैदान में अपने जौहर दिखाए।

आयोजन समिति के संयोजक गजराज सिंह राजपूत ने बताया कि जनपद पंचायत बोड़ला के सभापति विजय सिंह ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर व टॉस कराकर सद्भावना मैच की शुरुआत की। जनप्रतिनिधि इलेवन टीम की ओर से जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस के प्रदेश सहसचिव तुकाराम चंद्रवंशी ने कप्तानी की। वहीं शिक्षक इलेवन टीम की ओर से अशोक निषाद ने कप्तानी की। शिक्षक इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 41 रन बनाए। टीम के अशोक निषाद ने सर्वाधिक 12 रन बनाए।

दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी जनप्रतिनिधि इलेवन टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 42 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम के ओमप्रकाश यादव ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में जनप्रतिनिधि इलेवन टीम ने शिक्षक इलेवन टीम को 6 विकेट से हराया। मैच को लेकर जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमैन दीपक माग्रे, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव नरेंद्र चंद्रवंशी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज वर्मा, रहंगी सरपंच राजू दास मानिकपुरी, पोंड़ी सरपंच प्रतिनिधि नंदकुमार कुर्रे, पंच हनीफ खान, रवि अवस्थी, विनय चंद्रवंशी, शेखर चंद्रवंशी, धनेश बर्मन, रामकुमार वर्मा, राजकमल पांडेय, जितेंद्र चंद्रवंशी, उमाशंकर साहू, कोमल गर्ग, शरद वर्मा, नरेंद्र साहू, पारस चंदेल, दीन मोहम्मद, नीलम वर्मा अन्य खिलाड़ी सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news