अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्तान में सुरक्षा से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत
17-Feb-2021 4:15 PM
अफगानिस्तान में सुरक्षा से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत

काबुल, 17 फरवरी | अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में हुई 2 सुरक्षा संबंधी घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से एक घटना काबुल के बागरामी जिले में हुई, जहां हथियारबंद लुटेरों और बस के यात्रियों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि लुटेरों ने बंदूक की नोक पर यात्रियों को लूटने की कोशिश की थी। टोलो न्यूज के मुताबिक, बुधवार की सुबह काबुल के बागरामी जिले में हुसैनखेल क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक व्यक्ति और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया, "पीड़ित पिता राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के लिए काम करते थे, वहीं बेटा रक्षा मंत्रालय में अधिकारी था।" इन घटनाओं पर पुलिस ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

टोलो न्यूज के मुताबिक फरवरी की शुरुआत से लेकर अब तक में आईईडी ब्लास्ट, सड़क किनारे हुए बम धमाकों और निशाना बनाकर की गई हत्याओं में मरने वालों और घायल होने वालों की संख्या 340 हो गई है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news