अंतरराष्ट्रीय

बाइडेन बना रहे 10 करोड़ जेएंडजे कोविड वैक्सीन ऑर्डर करने की योजना
11-Mar-2021 11:45 AM
बाइडेन बना रहे 10 करोड़ जेएंडजे कोविड वैक्सीन ऑर्डर करने की योजना

वाशिंगटन, 11 मार्च| अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उनका प्रशासन जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन के 100 मिलियन (10 करोड़) डोज और ऑर्डर करेगा। इस योजना को अमलीजामा पहनाए जाने के बाद अमेरिका द्वारा ऑर्डर किए गए कोविड-19 वैक्सीन के कुल डोज की संख्या 800 मिलियन यानि कि 80 करोड़ पर पहुंच जाएगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने कहा है, "शनिवार को हमने अमेरिका में एक दिन में 29 लाख टीकाकरण करके रिकॉर्ड बनाया है।"

साथ ही उन्होंने कहा कि मई के अंत तक संयुक्त राज्य अमेरिका के पास उसके हर वयस्क नागरिक के लिए कोविड-19 वैक्सीन डोज होंगे। यानि कि जुलाई के आखिर के लिए तय की गई समयसीमा से पहले ही हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।

अमेरिका में अभी आपातकालीन उपयोग के लिए 3 कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिली है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अमेरिकी दवा निर्माता फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक को और अमेरिकी दवा निर्माता मॉडर्ना को पिछले साल दिसंबर में मंजूरी दी थी। वहीं हाल ही में 27 फरवरी को जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी गई। यह अमेरिका में एप्रूव हुआ पहला सिंगल डोज वैक्सीन है। यानि कि बाकी वैक्सीन की तरह इसके 2 डोज लेने की जरूरत नहीं होगी।

यूएस सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार बुधवार तक देश में 12.7 करोड़ वैक्सीन डोज वितरित हुए थे और 9.5 करोड़ डोज दिए जा चुके थे। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news