अंतरराष्ट्रीय

मेगन और प्रिंस हैरी को ख़र्चों के लिए पैसा कैसे मिल रहा है?
12-Mar-2021 7:42 AM
मेगन और प्रिंस हैरी को ख़र्चों के लिए पैसा कैसे मिल रहा है?

ब्रितानी शाही परिवार के प्रिंस हैरी ने ओप्रा विन्फ़े को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने और मेगन ने वरिष्ठ शाही का पद छोड़ा और कौलिफ़ोर्निया आ गए तो उनके परिवार से मिलने वाली आर्थिक मदद रोक दी गई.

जनवरी 2020 में ड्यूक और डचेज़ ऑफ ससेक्स ने ऐलान किया कि वह सीनियर रॉयल को तौर पर काम करना बंद कर रहे हैं और वे अब ख़ुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की दिशा में करेंगे.

माना जा रहा था कि नए क़रार के तहत शाही जोड़े को अपने पिता प्रिंस चार्ल्स से कुछ वक़्त तक आर्थिक सहयोग मिलेगा. हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि यह सहयोग डची कॉर्नवाल से दिया जाएगा या किसी अन्य तरीक़े से. डची कॉर्नवाल संपत्ति और वित्तीय निवेश का एक बड़ा पोर्टफ़ोलियो जिसे एडवर्ड तृतीय ने स्थापित किया था ताकि ड्यूक ऑफ़ कॉर्नवाल अपने और अपने बच्चों की आर्थिक देखरेख कर सकें.

प्रिंस चार्ल्स के अकाउंट की डिटेल के मुताबिक़ मार्च 2020 तक ड्यूक-डचेज़ ऑफ़ ससेक्स और ड्यूक-डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज यानी विलियम और केट की गतिविधियों पर 56 लाख पाउंड ख़र्च किया गया है.

लेकिन प्रिंस हैरी ने ओप्रा विन्फ्रे को बताया कि शाही परिवार ने मेरी 'आर्थिक मदद रोक दी है.'

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह उस पैसे का ज़िक्र कर रहे थे जो पहले प्रिंस चार्ल्स की आय डची ऑफ़ कॉर्नवाल से उन्हें मिल रहा था.

मार्च 2020 के बाद के प्रिंस चार्ल्स के अकाउंट की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. साथ ही क्लेयरेंस हाउस ने इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

क्या ड्यूक एंड डचेज़ ऑफ़ ससेक्स अमीर हैं?
ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ ससेक्स के पास व्यक्तिगत संपत्ति है.

जब प्रिंसेस प्रिंस विलियम और हैरी मां प्रिंसेस डायना की मौत हुई थी तो वह अपने बच्चों के लिए एक करोड़ तीस लाख पाउंड छोड़ गई थीं.

ओप्रा के इंटरव्यू में हैरी ने कहा, ''मुझे वो मिला जो मेरी मां मेरे लिए छोड़ कर गई थीं, अगर वो ना होता तो हम ब्रिटेन छोड़ कर कैलिफ़ोर्निया नहीं आ पाते. ''

बीबीसी के रॉयल संवाददाता निक विचहेल बताते हैं कि माना जा रहा है कि हैरी के लिए कई लाख पाउंड छोड़ गई उनकी पर-दादी यानी महारानी की मां की रक़म को भी छोड़ दिया है.

अपने अभिनय करियर के दौरान, डचेस ऑफ़ ससेक्स मेगन मार्केल को लीगल ड्रामा सूट्स के लिए प्रति एपिसोड 50,000 डॉलर किया जाता था, इसके अलावा वो एक फ़ैशन ब्लॉग भी चलाती थीं और एक कनाडाई ब्रांड के लिए अपनी ख़ुद की फ़ैशन लाइन भी बनाई थी.

अतिरिक्त आमदनी का क्या है ज़रिया?
अब जबकि हैरी और मेगन वरिष्ठ शाही नहीं हैं तो वह अपनी आमदनी जुटाने के लिए स्वतंत्र हैं.

शाही जोड़े को ओप्रा विन्फ़्रे को दिए गए इंटरव्यू के बदले कोई भुगतान नहीं किया गया है. लेकिन अमेरिका में बसने के बाद ही उन्होंने नेटफ़्लिक्स और स्पॉटिफ़ाई के साथ डील साइन की. माना जाता है कि इस डील की क़ीमत लाखों में है.

उन्होंने आर्चीवेल नामक एक संगठन की स्थापना की है, जो एक ग़ैर-लाभकारी संस्था होने के साथ-साथ प्रोडक्शन की दुनिया में भी काम कर रही है.

ओप्रा के ये पूछे जाने पर कि दंपति "जल्दी-जल्दी पैसे- जुटाने" के आरोपों पर क्या कहेंगे?

इस पर प्रिंस हैरी ने कहा कि ''नेटफ्लिक्स और स्पॉटिफ़ाई के साथ सौदे "योजना का हिस्सा नहीं थे", लेकिन ये आवश्यक हो गए थे.''

''मेरे नज़रिए से मुझे सुरक्षा के लिए भुगतान करने, अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त धन की आवश्यकता थी.

वरिष्ठ शाही होने के दौरान कौन करता था फ़ंडिंग

जब ये जोड़ा बतौर वरिष्ठ शाही जोड़े के तौर पर काम करता था जो इनके 95 फ़ीसदी ख़र्चे प्रिंस चार्ल्स के डची ऑफ़ कॉर्नवाल से होने वाली आमदनी के ज़रिए उठाया जाता था.

साल 2018-2019 में डची ऑफ़ कॉर्नवाल से 50 लाख पाउंड का ख़र्चा ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ ससेक्स और ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज के सार्वजनिक दौरों पर ख़र्च किया गया. इसमें से कुछ रक़म उनके व्यक्तिगत ज़रूरतों पर भी ख़र्ची गईं.

पाँच फ़ीसद का ख़र्चा टैक्स देने वालों के पैसे से बने सॉवरेन ग्रांट से किया जाता था.

इस अनुदान का भुगतान सरकार से शाही परिवार को आधिकारिक कर्तव्यों के ख़र्च के लिए और शाही महलों की देखभाल के लिए किया जाता है.

इस वित्तीय साल में ये रक़म कुल आठ करोड़ 59 लाख पाउंड है. इसकी भरपाई राजपरिवार के स्वामित्व वाले कमर्शियल संपत्ति से की जाती है.

ड्यूक और डचेज़ ने सितंबर में घोषणा की कि उन्होंने अपने घर फ्रॉगमोर कॉटेज को पुनर्निर्मित करने की 24 लाख पाउंड की लागत वापस कर दी है.

क्राउन स्टेट क्या है?
क्राउन स्टेट एक स्वतंत्र व्यवसाय के लिए वाणिज्यिक संपत्ति है और यूके में सबसे बड़ी संपत्ति पोर्टफ़ोलियो में से एक है.

इसमें विंडसर ग्रेट पार्क और अस्कॉट रेसकोर्स शामिल हैं, लेकिन अधिकांशतः इसमें आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति है सॉवरिन अनुदान जो आधिकारिक शाही कर्तव्यों का पालन करने का ख़र्च उठाता है साथ ही शाही महलों की देख-रेख का ख़र्च देता है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news