अंतरराष्ट्रीय

कोरोना की 'तीसरी लहर', पेरिस में एक महीने का लॉकडाउन
19-Mar-2021 8:11 AM
कोरोना की 'तीसरी लहर', पेरिस में एक महीने का लॉकडाउन

फ्रांस में कोरोना वायरस की 'तीसरी लहर' की वजह से राजधानी पेरिस में एक महीने का लॉकडाउन किया जा रहा है.

पेरिस के साथ देश के 15 अन्य इलाकों में भी शुक्रवार आधी रात से लॉकडाउन किया जा रहा है.

फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने कहा है कि ये लॉकडाउन पहले के लॉकडाउन की तरह सख़्त पाबंदियों वाला नहीं होगा.

फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 35,000 नए मामले सामने आए हैं.

प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स का कहना है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की 'तीसरी लहर' तेज़ी से बढ़ सकती है.

स्वास्थ्य मंत्री ओलिविर वेरन का कहना है कि पेरिस में हालात अधिक ख़राब हो रहे हैं जहां 1200 लोग इंटेनसिव केयर यूनिट्स में भर्ती हैं, जबकि पिछले साल नवंबर में इससे आधे से भी कम मरीज़ भर्ती थे.

नए सिरे से लॉकडाउन के बीच ग़ैर-ज़रूरी काम-धंधे पूरी तरह बंद कराएं जाएंगे, लेकिन स्कूल खुले रहेंगे. वैध कारण के बिना लोग देश में एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पाएंगे. हालांकि लोग अपने घर के छह मील के दायरे में आ-जा सकेंगे.

फ्रांस की सरकार की इस बात के लिए आलोचना होती रही है कि उसने वैक्सीन लगाने में देरी की है. (bbc.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news