सरगुजा

देश की अस्मिता, अखंडता को बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं क्षत्रिय -राजेंद्र
12-Apr-2022 5:16 PM
देश की अस्मिता, अखंडता को बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं क्षत्रिय -राजेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 12 अप्रैल।
क्षत्रिय देश की अस्मिता, अखंडता को बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं, हमें इस परंपरा को बनाए रखना है, इसके लिए समाज की मजबूती भी आवश्यक है। उक्त विचार हिंदू क्षत्रिय वाहिनी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र सिंह दद्दा ने स्थानीय क्षत्रीय भवन में रामनवमी पर शस्त्र पूजन व परिचायत्मक सम्मेलन में कही।

श्री दद्दा ने आगे कहा कि हमारे समाज में अनेक संगठन हैं पर जैसे परिवार अलग-अलग होता है पर खानदान एक ही होता है, उसी तरह से देश भर के राजपूत समाज एक हैं,और अपनी कमियों को दूर कर राष्ट की मुख्यधारा में समावेशित है। हमारे लिए राष्ट्र धर्म सर्वोच्च है। यह देश हमारा है, हमारे पूर्वज देश की एकता अखंडता के लिए हमेशा से बलिदान देते रहे हैं और हम सब देते रहेंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि की आसंदी से पूर्व प्रदेश हस्तशिल्प बोर्ड के अध्य्क्ष अनिल सिंह मेजर ने कहा कि हमें और हमारी नई पीढिय़ों को विकृत व असत्य इतिहास पढ़ाया गया है। महाराणा प्रताप, शिवाजी, पृथ्वी राज चौहान को महान न बता कर आक्रांताओं को महान बताया। श्री मेजर ने कहा अपने पीढिय़ों को सही इतिहास की जानकारी दें। समाज को मजबूत करें। हर जरूरतमंद को मदद करें।

हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी संगठन का स्थापना दिवस, रामनवमी, शस्त्रपूजन पर सूरजपुर इकाई द्वारा स्थनीय क्षत्रिय भवन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन में क्षत्रिय महासभा एवं क्षत्राणी महासभा का संयुक्त आयोजन समारोह के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र सिंह दद्दा, विशिष्ट अतिथि पूर्व हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, अध्यक्षता डॉ. जी डी सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि डॉ. वी के सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह सभापति जनपद पंचायत भैयाथान की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम, महाराणा प्रताप, रानी पद्मावती व अन्य महापुरुषों के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा किया गया। शीला सिंह, दीप्ति स्वाइ, अन्य क्षत्राणी बहनों द्वारा आराधना प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

सभी स्वजातीय जनों का आपसी परिचय कार्यक्रम हुआ। स्वागत गान क्षत्राणी बहन दीप्ति स्वाई, शिला सिंहकांचन सिंह द्वारा सभी का स्वागत किया गया। उद्बोधन के क्रम में अतिथियों द्वार समाज को अभिप्रेरित कर एकजुट करने का प्रयास करते हुए हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी के स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी गई। आयोजन में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज विश्रामपुर,अम्बिकापुर, सूरजपुर कोरिया के लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेमचंद सिंह, धर्मवीर सिंह,चंदन सिंह, सुजीत सिंह विकास सिंह, अंशुल सिंह बजेठा, नीरज सिंह रमाशंकर सिंह, रंजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह,विद्रोही शीला सिंह,दीप्ति स्वाई रितु सिंह मीना सिंह निर्मला सिंह रानी सिंह, कुसुम सिंह,प्रियंका सिंह, पूजा सिंह,कविता सिंह,रीना सिंह, सुनीता सिंह, नीतू सिंह,रेखा सिंह,संगीता सिंह(कूमदा कालरी)प्रियंका रानी सिंह,रश्मि सिंह,काजल सिंह,सुमन सिंह, रीना सिंह अनामिका सिंह नैना सिंह,कंचन सिंह,विभा सिंह, उर्मिला सिंह का योगदान रहा ।
क्षत्रिय भवन में शेड निर्माण की घोषणा

शेड निर्माण हेतु पार्षद प्रियंका धर्मेंद्र सिंह , पार्षद दीप्ति स्वाई एवं अंशुल सिंह बजेठा द्वारा 1 -1 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news