सरगुजा

लापरवाही, छात्रावास अधीक्षिका निलंबित
12-Apr-2022 8:13 PM
लापरवाही,  छात्रावास अधीक्षिका निलंबित

मामला छात्रावास में छात्रा के फांसी लगाने का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 अप्रैल।
कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर की छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर में छात्रावास अधीक्षिका जोसलिन मिल्डरेड तिर्की कार्यरत थीं। इस प्रयास आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास में निवासरत छात्रा प्रतिभा रानी सिंह ने 16 फरवरी को अज्ञात कारणों से दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के प्रस्ताव पर आदिम जाति अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय ईकाई के उप संचालक डी.पी. नागेश द्वारा उक्त घटना के संबंध में जांच की गई थी। उन्होंने प्रकरण में संलग्न आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया। जांच के दौरान तत्कालीन छात्रावास अधीक्षिका को कर्तव्य निर्वहन नहीं करना पाया गया।

सरगुजा संभाग के आयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि छात्रावास अधीक्षिका ने अपने दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन किया है। कन्या छात्रावास अधीक्षिका को दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण कार्यालय अंबिकापुर निर्धारित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news