सरगुजा

मोबाइल मेडिकल यूनिट को झंडी दिखाकर रवाना किया
13-Apr-2022 4:02 PM
मोबाइल मेडिकल यूनिट को झंडी दिखाकर रवाना किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,13 अप्रैल।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट को आज मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल, विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश कैवर्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल मेडिकल यूनिट में 1 डॉक्टर, 1 एमएलटी,1 फार्मासिस्ट, 1 नर्स उपलब्ध रहेंगे, वहीं कई प्रकार की जांच वह दवाइयां भी मुफ्त दी जाएगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट वार्ड वार्ड में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में पर्याप्त प्रकार की जांच एवं दवाइयां हैं जो लोगों को मुफ्त उपलब्ध होंगी।

पार्षद अशोक जायसवाल ने कहा कि इस महत्वकांक्षी योजना से हम सब को प्रयास करके अपने वार्ड के जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाना है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल पार्षद विजय रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया।
इस दौरान पार्षद राजेश सोनी, मुकेश जयसवाल, प्रमोद कश्यप, विक्की गुप्ता, राजनाथ विश्वकर्मा, सनोज दास, विकास दुबे, राम ध्यान गुप्ता, ज्वाला गुप्ता, अनूप कश्यप नगर पंचायत के अजय गुप्ता उप अभियंता विनोद यादव, बेचू प्रजापति, विनोद केसरी सहित नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news