सरगुजा

आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा, महिला सहित 2 बंदी, 7 लाख कैश बरामद
05-May-2024 10:43 PM
आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा, महिला सहित 2 बंदी, 7 लाख कैश बरामद

नोट गिनने की मशीन, मोबाइल व अन्य सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 मई। आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाकर लाखों का दांव लगाने वाले महिला सहित 2 आरोपियों को पकडऩे में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों से 6 लाख 97 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है।  मामले में शामिल अन्य आरोपियों की  तलाश जारी है। पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपीयों के गिरफ्तार होने की बात कही है।

पुलिस के मुताबिक़ 4 मई को पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मायापुर निवासी विकास सोनी नामक व्यक्ति द्वारा वर्तमान में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच गुजरात टाइटंस व आरसीबी मैच के मध्य टी-20 मैच पर रुपये पैसे का दांव लगाकर लाखों का ऑनलाइन सट्टा खेला रहा है।

पुलिस टीम ने सूचना पर महामाया चौक के पास महामाया रोड अम्बिकापुर में रेड कर संदिग्ध युवक विकास सोनी को पकडक़र पूछताछ कि। आरोपी द्वारा अपना नाम विकास सोनी अम्बिकापुर का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि वह एजेंट के रूप में कार्य कर सट्टा-पट्टी के रकम को लोगों से इक_ा कर इस मामले क़े मुख्य आरोपियों तक पहुंचाने का काम करता है।

मामले की मुख्य महिला आरोपी रागिनी बर्नवाल अम्बिकापुर को धारा 41 जा. फौ. का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य मुख्य आरोपी फरार है। आरोपियों क़े निशानदेही पर अभी तक कुल 697000/- रुपये नगद  एवं 2  मोबाइल एवं नोट गिनने का मशीन 1 नग बरामद किया गया हैं।

मोबाइल में वाटसअप के माध्यम से सट्टा पट्टी खेलने हेतु लिंक भेजने का काम इस मामले में शामिल मुख्य आरोपियों द्वारा किया जाता था। आरोपी विकास सोनी द्वारा केवल हार जीत का रकम शहर में घूम-घूमकर इक_ा करता था, मुख्य आरोपियों द्वारा व्हाट्सअप चैट से पैसा लेने एवं देने की सूचना दी जाती थी। मुख्य आरोपियों द्वारा आरोपी विकास सोनी को एक एप का लिंक भेजकर सट्टा-पट्टी खिलाने का कार्य जाता था, जिसे पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया है।

 आरोपियों का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 293/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपी विकास सोनी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं मामले की अन्य आरोपिया रागिनी बर्नवाल को धारा 41 जा. फौ. का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news